मंडी भाव

Haryana Gehu Bhav Today (25 April 2023): हरियाणा की मंडियों में गेहूं का रेट, हरियाणा में गेहूं का आज का रेट

चंडीगढ़, Haryana Gehu Bhav Today :- मौजूदा समय में हरियाणा के लगभग सभी मंडियों में व्यापार अच्छा खासा चल रहा है. अबकी बार फसलों की आवक और भावो में भी चमक दिखाई दे रही है. बता दे कि रबि की कई फसलों में भी तेजी बनी हुई है. इन दिनों हरियाणा की मंडियों (Today Gehu Price In Haryana) में आए दिन गेहूं और सरसों के भावों के रिकॉर्ड बन रहे हैं. आज की इस खबर में हम आपको हरियाणा राज्य की प्रमुख मंडियों में गेहूं के क्या भाव (Haryana Gehu Bhav Today) है.  इस बारे में जानकारी देंगे. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Haryana Gehu Bhav Today (25 April 2023)

 

Hisar उकलाना (Uklana) 2135 से 2166 ₹/क्विंटल
Ambala शाहज़ादपुर (Shahzadpur) 2135 से 2125 ₹/क्विंटल
Panchkula रायपुर रानी (Raipur Rani) 2125 से 2185 ₹/क्विंटल
Jind जींद (Jind) 2165 से 2195 ₹/क्विंटल
Karnal नीलोखेड़ी (Nilokheri) 2125 से 2125 ₹/क्विंटल
Sirsa कालांवाली (kalanwali) 2142 से 2125 ₹/क्विंटल
Sonipat गनौर (Ganaur) 2124 से 2140 ₹/क्विंटल
Ambala बरारा (Barara) 2136 से 2190 ₹/क्विंटल
Hisar बारवाला (Barwala (Hisar) 2120 से 2190 ₹/क्विंटल
Haryana Gehu Bhav Today
Haryana Gehu Bhav Today

जानिए गेहूं की फसल से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

खरीफ फसलों की कटाई के साथ ही किसान रबी फसलों की तैयारी भी शुरू कर देते हैं. गेहूं की फसल रबि की प्रमुख फसलों में से एक है. इसके लिए किसानों को कुछ विशेष बातों का ध्यान रख के ही इस फसल का Production करना होता है. बता दे कि भारत ने पिछले 4 दशकों में गेहूं (Haryana Gehu Bhav Today) उत्पादन (Wheat Production In India) में उपलब्धि हासिल की है. जहां साल 1964- 65 में गेहूं का उत्पादन महज 12.26 मिलियन टन था, जो आज बढ़कर इस से कई गुना ज्यादा यानि करीब 100 M टन के पास पास हो गया है. भारत की जनसंख्या को खाद्य एवं पोषण सुरक्षा प्रदान करने के लिए गेहूं के उत्पादन एवं उत्पादकता में निरंतर वृद्धि होने की आवश्यकता भी है.

साल 2025 तक इतने मिलियन टन गेहूं की होंगी आवश्यकता 

एक Report में किए गए दावे के अनुसार साल 2025 तक भारत की कुल आबादी 1.4 बिलियन होंगी. इस वजह से साल 2025 आते-आते भारत में गेहूं (Haryana Gehu Bhav Today) की अनुमानित मांग भी लगभग 117 मिलियन टन के आसपास पहुंच जाएगी. भारत इस लक्ष्य को पार करने के बिल्कुल करीब खड़ा हुआ है. इसके लिए कई (Today Gehu Price) नई तकनीकों से भी खेती की जा रही है. नई किस्मों का विकास तथा उनका उच्च उर्वरता की दशा में परीक्षण से अधिकतम उत्पादन क्षमता भी प्राप्त की जा सकती है.

भारत में यहां होता है सबसे ज्यादा गेहूं का उत्पादन

भारत में सबसे उत्पादित गेहूं क्षेत्रों की बात की जाए तो इसमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश,  उत्तराखंड के तराई क्षेत्र, जम्मू कश्मीर आदि इलाकों का नाम आता है. इसके अलावा भी हिमाचल का ऊना जिला व पोंटा घाटी इसमें शामिल है. इस Area में लगभग 12.33 M हेक्टेयर क्षेत्रफल पर गेहूं की (Gehu Price In Haryana) खेती की जाती है और लगभग 57.83 M टन गेहूं का Production भी होता है. पिछले कुछ सालों से इस क्षेत्र में गेहूं (Haryana Gehu Bhav Today) की उन्नत किस्में भी उत्पादन में आई है,  जिसमें 3086 व एचडी 2967 शामिल है.

इस प्रकार करें गेहूं की किस्मों का चयन

जो भी किसान गेहूं (Haryana Gehu Bhav Today) की खेती करता है उसके लिए इनकी किस्मों में से सबसे बढ़िया किस्म का चुनाव करना एक महत्वपूर्ण फैसला होता है. उसी के आधार पर उसका सारा उत्पादन निर्भर करता है. किसान को अपने यहां की परिस्थितियों को देखकर ही गेहूं की किस्म का चयन करना होता है, जिससे वह ज्यादा से ज्यादा उत्पादन पैदा कर सके.

Haryana Gehu Bhav Today

सिंचित व समय से बीजाई के लिए डीबीडब्ल्यू 303, डब्ल्यूएच 1270, पीबीडब्ल्यू 723 और सिंचित व देर से बुवाई के लिए डीबीडब्ल्यू 173, डीबीडब्ल्यू 71, पीबीडब्ल्यू 771, डब्ल्यूएच 1124, डीबीडब्ल्यू 90 व एचडी 3059 की बुवाई कर सकते हैं. जबकि अधिक देरी से बुवाई के लिए एचडी 3298 किस्म की पहचान की गई है. सीमित सिंचाई व समय से बुवाई के लिए डब्ल्यूएच 1142 किस्म (Today Gehu Rate In Haryana) को अपनाया जा सकता है. जब भी किसान गेहूं (Haryana Gehu Bhav Today) की बुवाई करते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि वह 15 से 20 दिन पहले ही खेत तैयार करते समय 4 से 6 टन / प्रति एकड़ की दर से गोबर की खाद का प्रयोग करें, जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ जाती है. इससे Production भी काफी अच्छा होता है.

इस प्रकार सिंचाई करने से बढ़ता है फसलों का उत्पादन

यदि आप चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में गेहूं (Haryana Gehu Bhav Today) का उत्पादन हो, तो इसके लिए जरूरी है कि फसल की पांच से 6 बार सिंचाई भी की जाए. पानी की उपलब्धता मिट्टी के प्रकार पर निर्भर करती है, यानी कि हम कह सकते हैं कि आप जिस क्षेत्र में गेहूं का उत्पादन करते हैं. (Gehu Latest Mandi Rate In Haryana)वहां की परिस्थितियों पर ही डिपेंड करता है कि आपको गेहूं की फसल की सिंचाई कितनी करनी होगी. गेहूं की फसल के जीवन चक्र में तीन अवस्थाएं होती है, जिसमें पहली अवस्था चंदेरी जड़े जो 21 दिन में निकल जाती है. इसके बाद दूसरी पहली गांठे बनना इसमें 65 दिन का समय लगता है. तीसरी अवस्था दाना बनना, जिसमें 85 से 90 दिनों का समय लगता है.

सिंचाई करते समय इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

यदि सिंचाई के लिए जल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो जाता है, तो पहली सिंचाई 21 दिनों पर इसके बाद 20 दिन के अंतराल पर अन्य पांच सिंचाई की जाती है. आजकल सिंचाई के लिए कई प्रकार की नई तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है इसमें फव्वारा विधि और टपका विधि भी शामिल है. जिन इलाकों में पानी कम है, वहां इन सिंचाई विधियों का इस्तेमाल किया जाता है. जहां पर (Gehu Price In Haryana) जल की मात्रा अच्छी है, वहां इन तकनीकों को अपनाकर जल के संचय पर जोर दिया जाता है,  ताकि अच्छी उपज प्राप्त की जा सके. सिंचाई की इन तकनीकों पर केंद्र एवं राज्य सरकारों की तरफ से Subsidies के रूप में अनुदान राशि भी उपलब्ध करवाई जाती है. किसान भाइयों को इन योजनाओं का लाभ लेकर सिंचाई जल प्रबंधन के राष्ट्रीय दायित्व का भी निर्वहन करना चाहिए.

इस प्रकार गेहूं को कीट लगने से बचाया जा सकता है 

सही समय पर सिंचाई करने के बाद गेहूं (Haryana Gehu Bhav Today) के दाने पककर सख्त हो जाते हैं. यदि उनमे नमी की मात्रा 20% से कम हो जाए, तो कंबाइन हार्वेस्टर से कटाई मढाई एवं ओसाई एक साथ ही की जा सकती है. बता दे कि ज्यादा उपज देने वाली नवीनतम प्रजातियों के प्रयोग से लगभग 70 से 80 क्विंटल / हेक्टर उपज प्राप्त की जा सकती है. (Gehu Today Rate In Haryana) भंडारण से पहले ही दोनों को अच्छी प्रकार से सूखा लिया जाता है ताकि औसतन नमी 10 से 12% ही रहे. टूटे हुए व कटे-फटे दोनों को अलग कर देने से भी कीटों के नुकसान से अनाज को बचाया जा सकता है. अनाज को कीटों से बचाने के लिए लगभग 10 क्विंटल अनाज में एक टिकिया एलुमिनियम फास्फाइड की रख दे. ऐसा करने से आपका अनाज कीटो से एकदम सुरक्षित रहेगा.

भारत में क्यों बढ़ रही है गेहूं की कीमतें

जहां आमतौर पर हर साल भारत में गेहूं का उत्पादन बढ़ रहा है, इसके विपरीत फिर भी इसकी कीमतों में कमी नहीं आ रही. क्या आपने कभी इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश की है, नहीं तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि गेहूं का उत्पादन बढ़ने के बाद आखिर फिर क्यों इसकी कीमतों (Gehu Rate In Haryana ) में वृद्धि हो रही है.  2021-22 के फसल सीजन में 106.84 मिलियन टन गेहूं का उत्पादन हुआ, जो साल 2021 के 109.59 मिलियन टन से कम है. इससे सरकार की खरीद नीति पर भी प्रभाव देखने को मिला, क्योंकि यह 15 साल के निचले स्तर पर थी. सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि गेहूं के उत्पादन लागत में कमी ना आए क्योंकि यदि ऐसा जारी रहा तो गेहूं की कीमतें (Haryana Gehu Bhav Today) काफी बढ़ सकती है. इसकी प्रमुख वजह यह भी है कि किसानों ने सरकार की तुलना में अपने उत्पादन को बाजार में अधिक कीमत पर बेचने को प्राथमिकता दी है.

  • Question 1) भारत में गेहूं का उत्पादन करने वाले प्रमुख राज्य कौन- कौन से हैं?

Answer : भारत में गेहूं का उत्पादन करने वाले प्रमुख राज्यों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार  शामिल है.

  • Question 2) भारत में गेहूं की किन किस्मो का उत्पादन होता है?

Answer : भारत में गेहूं की डीबीडब्ल्यू 303, डब्ल्यूएच 1270, पीबीडब्ल्यू 723, डीबीडब्ल्यू 173, डीबीडब्ल्यू 71, पीबीडब्ल्यू 771, डब्ल्यूएच 1124, डीबीडब्ल्यू 90 व एचडी 3059 आदि  किस्मो का उत्पादन होता है.

  • Question 3)  गेहूं की फसल कौन से सीजन की फसल है?

Answer : गेहूं की फसल रबी की प्रमुख फसलों में से एक है (इन फसलों का उत्पादन अक्टूबर नवंबर महीने में किया जाता है और मार्च- अप्रैल के महीने में इनकी कटाई की जाती है).

  • Question 4) हरियाणा सरकार ने गेहूं की (Haryana Gehu Bhav Today) फसल के लिए क्या रेट निर्धारित किया है?

Answer : 1680 रूपये से 2310 रूपये के बीच.

  • Question 5) पूरे भारत का हरियाणा कितने प्रतिशत गेहूं उत्पादन करता है?

Answer :  हरियाणा पूरे भारत का 12 % गेहूं का उत्पादन करता है.

  • मंडी भाव की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है?

http://hsamb.org.in/

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button