Metro In Haryana: हरियाणा को मिली बड़ी सौगात, फरीदाबाद से पलवल तक मेट्रो विस्तार को CM मनोहर लाल की हरी झंडी
पलवल :- जैसा कि आपको पता है कि हरियाणा में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. वही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी Faridabad लोकसभा की रैली में शिरकत की. बता दें कि इस गौरवशाली रैली का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के उपलक्ष में किया गया था. इसी दौरान यहां हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने भी शिरकत की और हरियाणा वासियों को बड़ा तोहफा देते हुए एक बड़ी घोषणा की.
प्रदेशवासियों को सीएम ने दिया बड़ा तोहफा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से फरीदाबाद से पलवल तक मेट्रो के विस्तार को मंजूरी देने की घोषणा की गई है. Haryana Government की तरफ से अपने बजट में ही इस मेट्रो परियोजना को पूरा करने का वादा भी किया गया था. बता दें कि फरीदाबाद में गौरवशाली रैली का आयोजन केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की तरफ से किया गया था. इस रैली के दौरान हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर की तरफ से दो बड़े ऐलान किए गए. इसमें पहली बड़ी घोषणा बल्लभगढ़ से पलवल तक Metro चलाने और पलवल से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ना थी.
जल्द सीएम करेंगे इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से बात
साथ ही उन्होंने मेट्रो को मंजूरी दिलाने के लिए PM नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री से बात करने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ही मेट्रो को हरी झंडी मिल सकती है. CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों में काफी बेमिसाल काम किए हैं. इनमें दिल्ली- बड़ोदरा -मुंबई एक्सप्रेसवे, दिल्ली से आगरा तक नेशनल हाईवे को 4 लाइन से 6 लाइन, जेवर एयरपोर्ट, हाईवे, मेट्रो आदि बेहतरीन काम किए हैं. वही सरकार की तरफ से सुरक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुविधाओं और शिक्षा के क्षेत्रों में भी बेहतरीन काम किया गया है.
बिना खर्ची और पर्ची के युवाओं को मिल रही है नौकरी
पहले जिन कामों को करने के लिए आपको चंडीगढ़ चक्कर लगाने पड़ते थे, अब घर बैठे ही वे सभी काम हो रहे हैं. बिना खर्ची और पर्ची के काबिल युवाओं को नौकरी मिल रही है. पहले सरकार नौकरी के लिए दलाली करने वाले अपने आप को बेरोजगार पाकर काफी छटपटा रहे है. जिन लोगों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रूपये है, उन्हें भी बीपीएल सूची में शामिल किया गया है. प्रदेश के 2 करोड़ 80 लाख लोगों और 70 लाख परिवारों के पहचान पत्र को महज 2 महीने में ही सही कर दिया जाएगा. इसके लिए 1000 युवकों को भर्ती भी किया गया है.