चंडीगढ़ :- पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. किसान की महीनों की मेहनत बेमौसम बारिश के पानी से बर्बाद हो गई. वही सरकार किसानों की आर्थिक सहायता के लिए किसानों को मुआवजा भी प्रदान कर रही है. जिसके लिए सरकारी क्षतिपूर्ति Portal खोला गया है, ताकि किसान अपनी बर्बाद हुई फसल का ब्यौरा इस पर डालकर अपनी खराब फसलों का मुआवजा ले सके.
फसलों को झेलनी पड़ी बेमौसम बारिश की मार
बुधवार को हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार प्रत्येक वर्ष बारिश से खराब हुई फसलों के लिए करोड़ों रुपए का मुआवजा जारी करती है. परंतु यह मुआवजा केवल “मेरी फसल मेरा ब्योरा” पोर्टल पर Registration करने वाले किसानों को ही दिया जाता था. परंतु अबकी बार जिन किसानों में फसलों का बीमा नहीं करवाया हुआ है उन किसानों को भी फसलों के नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा.
सरकार प्रत्येक वर्ष करती है करोड़ों की राशि जारी
आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. जिला परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने पत्रकार से वार्तालाप के दौरान बताया कि जिन- जिन किसानों की फसलें खराब हुई है और जिन्होंने फसलों का बीमा भी नहीं करवा रखा था. ऐसे किसानों को भी सरकार निर्धारित दरो के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.
बिना बीमा वाले किसानों को भी मिलेगा मुआवजा
बिजली मंत्री ने बताया कि अबकी बार बेमौसम बारिश के कारण बहुत सारी फसलों को नुकसान पहुंचा है. जिस वजह से किसानों को आर्थिक समस्या से जुझना पड़ता है. किसान आर्थिक तंगी से ना जुझे इसलिए सरकार किसानों को निर्धारित दरो के अनुसार वित्तीय राशि प्रदान करती है. उन्होंने बताया कि जिन जिन किसानों की फसलों को बारिश की मार झेलनी पड़ी संबंधित पटवारी और अधिकारी वहां जाकर फसलों के नुकसान का मुआयना करेंगे. इसके बाद किसानों को तय दरों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.