HKRN कर्मचारियों को लेकर हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, पोर्टल से रिलीव करने के आदेश जारी
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार (Haryana Govt) की तरफ से हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) पोर्टल से 252 पीजीटी को रिलीव करने के आर्डर जारी किए गए हैं. इन सभी 252 पीजीटी को स्थायी पीजीटी की नियुक्ति के साथ ही हटा दिया गया था, मगर अभी भी ये एचकेआरएनएल पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे थे.
सरकार ने लिया बड़ा फैसला
ऐसे में सरकार ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को लेटर लिखकर इन पीजीटी को एचकेआरएनएल पोर्टल से रिलीव करने के आदेश जारी किए हैं. विभिन्न जिलों में एचकेआरएनल के जरिये नियुक्त कुछ पीजीटी सीधी भर्ती व पदोन्नति के तहत नियुक्त पीजीटी के कार्यभार ग्रहण करने के कारण कार्यभार से मुक्त किया जा चुका है, मगर ऐसे पीजीटी को एचकेआरएनएल पोर्टल से संबंधित डीडीओ की ओर से कार्यभार मुक्त नहीं किया गया है.
देरी होने पर अधिकारी खुद होंगे जिम्मेदार
विभाग ने पत्र जारी करके सभी डीईओ को निर्देशित किया हैं कि ऐसे कार्यभार मुक्त किए गए, जो एचकेआरएनएल के माध्यम से लगे थे. आपके जिले से संबंधित सभी डीडीओ को तुरंत प्रभाव से एचकेआरएनएल के पोर्टल से कार्यभार मुक्त करने के आदेश दें, ताकि उन्हें निदेशालय स्तर पर भी कार्यभार मुक्त किया जा सके. साथ ही, एचकेआरएनएल पोर्टल से हटाया जा सके. निदेशालय ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि इसे अति आवश्यक समझा जाए और देरी के लिए संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी खुद इसके लिए जिम्मेदार होंगे.