चंडीगढ़

Haryana Heavy Driving License Apply Online: हरियाणा में इस प्रकार घर बैठे अप्लाई कर सकते है हैवी ड्राइविंग लाइसेंस, झट से लगेगी सरकारी नौकरी

चंडीगढ़, Haryana Heavy Driving License Apply Online :- जैसा कि आपको पता है कि जिस प्रकार लोग Car, बस या बाइक आदि चलाने के लिए लाइसेंस बनवाते हैं, उसी प्रकार ही सरकार (Haryana Heavy Driving License Apply Online) की तरफ से हाईवे पर चलने वाली बड़ी गाड़ियों के लिए हैवी ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाता है. बिना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस के आप बड़ी गाड़ियों को रोड पर नहीं चला सकते.सामान्य जाति वर्ग के उम्मीदवार हैवी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, तो उन्हें 3000 रूपये का (Haryana Heavy Driving License Apply Online) भुगतान करना होता है, वही अनुसूचित जाति वालों के लिए यह फीस 1500 रूपये निर्धारित की गई है. आज हम आपको बताएंगे कि आप Haryana में Heavy Driving License किस प्रकार बनवा सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Haryana Heavy Driving License Apply Online
Haryana Heavy Driving License Apply Online

इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

  • Latest पासपोर्ट साइज Photos
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • Ration Card
  • प्रशिक्षण शुल्क की रशीद
  • प्रशिक्षण पास करने का प्रमाण पत्र
  • आवेदन करने वाले के हस्ताक्षर व Photo
  • आवेदक का LMV-NT/LTV लाइसेंस
  • Aadhaar Card
  • आवेदक का अंतिम शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • Birth Certificate
  • एनओसी प्रमाण Document
  • एक एफिडेविट – NOC के लिए
  • एक एफिडेविड – प्रशिक्षण के दौरान होने वाले दुर्घटना की जिम्मेवारी के लिए
  • इन दस्तावेजों की सहायता से आप Haryana Heavy Driving License Apply Online फॉर्म भर सकते है

Haryana Heavy Driving License Apply Online Fees

  • सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए: 3,000 रुपये
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए: 1,500 रुपये

Haryana Heavy Driving License Apply Online

  1. इसके लिये जरूरी है कि व्यक्ति हरियाणा का निवासी हो.
  2. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
  3. जब आपके LMV-NT/LTV लाइसेंस  को 1 वर्ष से ज्यादा का समय हो जाता है, तभी आप एचएमवी (HMV) लाइसेंस बनवाने के लिये आवेदन कर सकते है.

इस प्रकार बनवा सकते हैं हरियाणा में हैवी लाइसेंस

  • इसके लिए सबसे पहले सभी उम्मीदवारों को हरियाणा ट्रांसपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट dts.hrtransport.gov.in पर Visit करना है.
  • इसके बाद आपको Homepage  पर कुछ नियम लिखे हुए दिखाई देंगे, आपको इन नियमों को काफी ध्यान से पढ़ना है.
  • यदि आप इन नियमों को (Haryana Heavy Driving License Apply Online) अच्छी तरह से नहीं फॉलो करते, तो आपको आगे काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.
  • जैसे ही आप इन सभी नियमों को अच्छी प्रकार से समझ लेते हैं, तो अब आपको Apply Online For Driver Training पर क्लिक करना है.
  • अब आपको आवेदन फार्म में दिए गए सभी कॉलम को काफी ध्यान से Fill करना है.
  • सभी जानकारी Fill करने के बाद Last में आपको फोटो और सिग्नेचर को Upload करना है.
  • आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि इन दोनों का साइज 100 KB से ज्यादा का नहीं होना चाहिए.
  • आवेदन फॉर्म के Right Side में आपको बहुत से ट्रेनिंग स्टेशन भी दिखाई देंगे, आपको अपने नजदीकी के ट्रेनिंग स्टेशन को Select करना है.
  • अब आपको फॉर्म में डाली गई जानकारियों को अच्छी प्रकार से देख लेना है और फिर Submit के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब लास्ट में जब आपका Form सबमिट हो जाता है तो आपको पीडीएफ के रूप में सेव कर ले और इसका प्रिंटआउट निकाल वाले.
  • अब इस प्रिंटआउट को आपको चुने हुए ट्रेनिंग केंद्र में जाकर जमा करवाना है.
  • आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद आपको वहां से एक रसीद मिल जाएगी, इसे आपको काफी संभाल कर रखना है.
  • जैसे ही आपकी ट्रेनिंग शुरू होगी, उससे एक महीने पहले ही आपके मोबाइल नंबर पर इससे संबंधित एक मैसेज भी आ जाएगा या फिर Call आ जाएगी.
  • प्रशिक्षण केंद्र जाकर फिर आपको जल्दी से अपना जॉइनिंग लेटर ले लेना है और इससे आप Heavy लर्नर बन पाएंगे.

Note: ऊपर बनाई गई सारी प्रक्रिया हमारे दवारा गूगल से ली गई है वर्तमान में कुछ जानकारी बदल सकती है इसलिए आपसे निवेदन है कृपया आधिकारिक वेबसाइट से पुष्टि जरूर करे

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button