Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
मौसम

हरियाणा में हो रहा अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास, टूटा 14 साल का रिकॉर्ड

चंडीगढ़ :- हरियाणा में मौसम तेजी से बदल रहा है और तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दिन में तेज धूप के कारण गर्मी का एहसास बढ़ गया है, जिससे लोगों को फरवरी में ही अप्रैल जैसी गर्मी झेलनी पड़ रही है. हालांकि, सुबह और शाम के समय हल्की ठंड भी महसूस की जा रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Garmi 2

हिसार में टूटा 14 साल का रिकॉर्ड

हिसार का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि बालसमंद में 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बढ़ोतरी के साथ, हिसार में 14 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. इससे पहले साल 2011 में 10 फरवरी को इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया था. वहीं, सोनीपत में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा. करनाल में 7.8, रोहतक में 10, सिरसा में 9.4 और फतेहाबाद में 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.

फिर गिर सकता है तापमान

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ के अनुसार, 12 फरवरी से उत्तर और उत्तर- पश्चिमी दिशा से ठंडी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे रात के तापमान में गिरावट हो सकती है. इस दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह और देर रात धुंध भी देखने को मिल सकती है.

फसलों पर पड़ रहा असर

बढ़ते तापमान का असर गेहूं की फसल पर साफ दिखाई देने लगा है. विशेषज्ञों का कहना है कि अत्यधिक गर्मी के कारण गेहूं के पौधे बौने रह सकते हैं और दानों की गुणवत्ता भी प्रभावित हो सकती है. इसे देखते हुए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक लगातार फसलों की निगरानी कर रहे हैं.

ऐसे करें फसलों की देखभाल

किसानों को इस समस्या से बचाने के लिए कृषि विशेषज्ञों ने कई सुझाव दिए हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि बढ़ते तापमान से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सही समय पर उचित कदम उठाने चाहिए. उन्होंने सलाह दी है कि अगर तापमान अधिक बढ़ता है, तो किसान अपनी गेहूं की फसल पर 2% पोटैशियम और नाइट्रेट का छिड़काव करें. इससे फसल मजबूत होगी और अनाज की गुणवत्ता बनी रहेगी.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button