Haryana Jobs: हरियाणा के 4000 युवकों को इजराइल में मिलेगी नौकरी, रोहतक में ट्रेनिंग के बाद डायरेक्ट मिलेगा 1.37 लाख वेतन
चंडीगढ़ :- आज की यह खबर सुनकर हरियाणा के युवा काफी खुश होने वाले हैं. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा के 4000 युवा जल्द ही इजराइल जाने वाले हैं. अगर युवाओं का नौकरी का आवेदन स्वीकार हो जाता है, तो उसके बाद हरियाणा सरकार की तरफ से महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में युवाओं को काम धंधे से जुड़ी हुई ट्रेनिंग भी दी जाएगी. जानकारी देते हुए बताया गया कि विदेश में नौकरी करने वाले इन युवाओं को 1 लाख 37 हजार रुपए सैलरी मिलने वाली है. प्रदेश सरकार की तरफ से युवाओं को लीगल तरीके से ही इजराइल भेजा जाएगा.
नौकरी करने विदेश जाएंगे हरियाणा के युवा
फर्स्ट फेज की सफलता के बाद अब प्रदेश सरकार की तरफ से सेकंड फेज में भी वैकेंसी निकलने की तैयारी की जा रही है. इसकी जानकारी खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने share की. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन युवाओं को विदेश भेजने की जिम्मेदारी हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) को सौंपी गई है. हरियाणा में 7 देश से 13294 पदों के लिए युवाओं की डिमांड आई है. इसके लिए पद योग्यता और सैलरी से जुड़ी हुई डिटेल भी सार्वजनिक कर दी गई है. अगर आप भी विदेश में नौकरी पाने के इच्छुक है, तो आप अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.
अब नहीं होगी युवाओं के साथ ठगी
इच्छुक युवाओं को खुद HKRN विदेश भेजने वाला है. हरियाणा से नौकरी की तलाश में जाने वाले युवा फिलहाल अवैध तरीके से ही जा रहे है. इसी बीच कुछ कबूतरबाज लोग उन्हें विदेश भेजने का लालच देकर ठगी का शिकार भी बना रहे है. हरियाणा सरकार के इस फैसले के बाद अब ठगी की संभावना काफी कम रह जाएगी, क्योंकि खुद सरकार ही लोगों को रोजगार के लिए विदेश भेज रही है. हरियाणा के युवाओं के लिए यूके के साथ-साथ अन्य देशों से भी डिमांड आई है.
कई देशों से आई है डिमांड
इनमें 2500 हेल्थ केयर नर्स शामिल है, जिनका वेतन 28000 से 29000 पाउंड प्रतिवर्ष होने वाला है. यूके और इजरायल के अलावा फिनलैंड में 50 हेल्थ केयर गीवर चाहिए, जिनका वेतन तकरीबन 190000 रुपए प्रति महीना होने वाला है. इसी प्रकार जापान में 20 रेस्टोरेंट स्टाफ हॉस्पिटैलिटी सेक्टर चाहिए,इन्हें भी हर महीने 2.4 लाख येन मिलने वाले हैं.
Construction worker