Haryana Jobs: हरियाणा रोडवेज सिरसा में निकली दसवीं पास के लिए 43 पदों पर डायरेक्ट भर्ती, मेरिट लिस्ट से होगा चयन
जॉब डेस्क, Haryana Jobs :- अगर आप अपने लिए नौकरी ढूंढ रहे हैं तो हमारी यह खबर जरूर देखें. आपको बता दें कि हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा की तरफ से विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक है वह अपने आवेदन भेज सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन व आवेदन ऑनलाईन वेबसाईट apprenticeshipindia.org के माध्यम से कर सकते हैं.
1 मार्च से शुरू होंगे आवेदन
आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2024 से शुरू होगी तथा आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 मार्च 2024 सांय 5:00 बजे तक रहेंगी. आवेदन के समय उम्मीदवार अपना फोटो, आधार नं., आई.डी. (केवल पैन कार्ड, डी.एल., पासपोर्ट), मैट्रिक प्रमाण-पत्र व आई.टी.आई. विभाग की तरफ से जारी आई.टी.आई. पास का मूल प्रमाण-पत्र ही Upload करें. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी शिक्षता प्राफाईल को 100 प्रतिशत पूरा करें अन्यथा इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे.
भरे जाएंगे 43 पद
ऑनलाईन Portal पर अपलोड किए गए फार्मों को ही यह कार्यालय Download करेगा. इस भर्ती के तहत विभिन्न 43 पदों पर भर्तियां होंगी. इनमें MMV के 13 पद, डीजल मैकेनिक के 12, वेल्डर का 1, इलेक्ट्रीशियन के 10 पद, कारपेंटर के तीन पद कोपा का एक पद, पेंटर के दो तथा टर्नर का एक पद शामिल है. पदों के लिए उम्मीदवार संबंधित ट्रेड में ITI धारक होने चाहिए.
अप्रेंटिस आधार पर होगी भर्ती
यह भर्ती अप्रेंटिस आधार पर की जा रही है. आवेदकों का चयन आई.टी.आई. Marksheet के अनुसार केवल मैरिट आधार पर ही होगा. चयनित शिक्षुओं को प्रशिक्षण अवधि एवं प्रशिक्षण भत्ता शिक्षुक अधिनियम 1961 के अनुसार दिया जाएगा.