Haryana Jobs: हरियाणा में भर्ती होंगे प्री स्कूल शिक्षक, 12th पास करें सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई
कैथल :- हरियाणा की बेरोजगार महिलाओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. बेरोजगार महिलाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है. नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार 3 से 6 वर्ष के बच्चों को प्री स्कूल एवं नर्सरी शिक्षा को High Level का बनाने के लिए Standard तैयार किए गए हैं. रोजगार महानिदेशालय, श्रम एवं रोजगार कार्यालय व नेशनल एम्पलायमेंट एक्सचेंज की तरफ से हरियाणा की बेरोजगार महिलाओं को प्ले वे स्कूलों में प्री स्कूल शिक्षक के पदों पर भर्ती किया जा रहा है.
बच्चों के सतत विकास के लिए लगातार किए जा रहे प्रयास
नेशनल एम्पलायमेंट एक्सचेंज के निदेशक एनके शर्मा ने जानकारी दी कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 20 दिसंबर 2023 से होगी. सतत विकास के लक्ष्य के लिए देश के सभी बच्चों के बचपन के शुरू होते ही उन्हें उत्तम विकास, सही देखभाल और उच्च दर्जे की प्री स्कूल शिक्षा मिले इस आशय को लेकर देश में लगातार कोशिश की जा रही है.
यह है भर्ती के नियम
वे कलायत में स्थित नेहा ब्यूटी एकेडमी में महिला रोजगार व स्वरोजगार के बारे में चर्चा कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने बताया कि प्री स्कूल शिक्षक भर्ती में अभ्यार्थी सिर्फ औरतें ही होंगी तथा उनकी आयु 18 से 40 वर्ष तक रहेगी. उन्होंने इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के बारे में भी बताया जो 12वीं पास रहने वाली है. इस भर्ती के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं, जैसे अभ्यार्थी के पास केंद्र सरकार या किसी भी राज्य सरकार की ओर से संचालित संस्थान से अर्ली चाइलड केयर एजुकेशन ECCE से प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. इसके लिए अभ्यार्थी को तय तिथि पर आनलाइन आवेदन करना होगा.