गैजेट

How to Block Lost Mobile: आपका मोबाइल चोरी हुआ या गुम तो ऐसे करवाए ब्लॉक, हरियाणा में भी ऑनलाइन कर सकते है शिकायत

गैजेट :- दिन प्रतिदिन साइबर क्राइम बढ़ते ही जा रहे हैं. साइबर Crime को रोकने के लिए साइबर सेल गठित की गई है. अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हो गया हो और आपको डर सता रहा है कि कहीं फोन चोरी करने वाला आपके फोन में मौजूद डाटा का गलत उपयोग ना कर ले. तो अब आप बेफिक्र हो जाए क्योंकि केंद्र सरकार ने Central इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (CIR) की वेबसाइट ceir.gov.in अब हरियाणा में भी कार्य करेगी. इसके अलावा प्रत्येक जिले में CIR डेस्क बनेगा जिसमें लोग अपनी शिकायतों को दर्ज करवा सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Mobile

पोर्टल की चल रही टेस्टिंग 

इस वेंबसाइट के माध्यम से आप अपने मोबाइल को ब्लॉक करवाने की जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा साइबर सेल के अधिकारियों को State क्राइम ब्रांच मुख्यालय में भारतीय दूरसंचार विभाग नें कार्यशाला लगाई है. भारतीय दूरसंचार विभाग के डिप्टी डायरेक्टर असित कादयान ने पुलिस को इसकी बारीकियों से रूबरू कराया, जबकि ADGP ओपी सिंह ने बताया कि वर्तमान में पोर्टल की CCTNS टेस्टिंग चल रही है.

पोर्टल पर दर्ज करवा सकता है शिकायत 

राज्य अपराध शाखा के ADGP ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि अगर आप पोर्टल का उपयोग करने से बिल्कुल अनजान है तो CEIR डेस्क आपकी इसमें मदद करेगा. इसके माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसमें नियुक्त कर्मचारी स्वयं ही Portal पर शिकायत दर्ज कर सकता है.

शिकायत दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवानी होंगी.
  • इसके बाद गुम हुए नंबर का डुप्लीकेट सिम कार्ड प्राप्त करें.
  • ceir.gov.in पर जाकर रिपोर्ट दर्ज करें.
  • रिपोर्ट दर्ज करने के लिए अपने मोबाइल का EMEI नंबर व Bill होना जरूरी है.
  • इसके बाद जिस नंबर के द्वारा आपको सूचना दी जानी है उसका मोबाइल नंबर और एड्रेस दर्ज करें.
  • इससे भविष्य में किसी भी मोबाइल नेटवर्क तक पहुंचने के लिए हैंडसेट अवरुद्ध हो जाएगा.
  • पोर्टल पर ब्लॉक और अनब्लॉक दोनों की सुविधा होती है अगर आपको फोन मिल जाता है तो आप उसे वापस Unblock कर सकते हैं.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button