भिवानी :- हरियाणा सरकार प्रदेश के किसानों के लिए समय- समय पर नई नई योजनाए लाती रहती है. इतना ही नहीं सरकार का मानना है कि देश की प्रगति और विकास में सबसे अधिक योगदान किसानों का होता है. इसीलिए सरकार किसानो और पशुपालकों की सहायता के लिए हमेशा से ही तैयार रहती है. Sunday को हरियाणा के कृषि मंत्री JP दलाल नें भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार का आयोजन किया.
कृषि मंत्री के सामने किसानों ने रखी समस्याएं
जनता दरबार के दौरान आए किसानों ने अपनी समस्याएं कृषि मंत्री के सामने रखी और कृषि मंत्री ने सभी किसानो की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनका समाधान भी किया. कृषि मंत्री ने बताया कि 20 September से बाजरे व धान की खरीद शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि अबकी बार भी प्रत्येक वर्ष की भांति बाजरे की खरीद MSP मूल्य पर 6-7 lakh टन बाजरे की खरीद की जाएगी.
बाढ़ से हुए नुकसान का दिया जाएगा मुआवजा
इसके अलावा कृषि मंत्री ने बताया कि भावान्तर भरपाई योजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने पर FIR दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुई तेज बारिश और बाढ़ के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ था. कुछ नागरिको के मकान तक गिरने लग गए थे. ऐसे में हरियाणा सरकार ने बाढ़ से प्रभावित फसलों और जमीन की भरपाई करने के लिए Portal खोला है जिस पर किसान अपनी खराब फसल का ब्यौरा दर्ज करा सकता है.
पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है खाद
इसके अलावा CM ने बताया कि अबकी बार प्रदेश में DAP खाद्य की भी कमी नहीं आएगी, इसके लिए सरकार ने पहले से पूरी तैयारी कर रखी है और दुकानों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया से उन्होंने पर्याप्त खाद को लेकर बात कर ली है. अबकी बार गेहूं फसल के बुवाई के समय वे खाद की कमी नहीं होने देंगे.