Haryana Metro News: अब हरियाणा में मेट्रो का होगा चौथा विस्तार, कुंडली और नाथूपुर तक लगेंगी मेट्रो
सोनीपत :- हरियाणा के Sonipat जिले के लोग काफी समय से मेट्रो रेल का इंतजार कर रहे हैं. अब जल्द ही उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है. जिले वासियों को जल्द ही एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है. बता दें कि रिठाला से कुंडली नाथूपुर तक मेट्रो लाइन बिछाने का फैसला लिया गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से शहीद स्थल रिठाला रेड लाइन रिठाला- नरेला कुंडली गलियारे के विस्तार को लेकर DPR भी तैयार किया जा रहा है.
जल्द सोनीपत के लोगों को मिलेगा एक बड़ा तोहफा
इस Project के जरिए मेट्रो का विस्तार होगा और यह प्रोजेक्ट दिल्ली के मध्य से हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला देश का पहला कोरिडोर बन जाएगा. जैसे ही सरकार की तरफ से इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल जाएगी. उसके बाद प्रदेश में गुरुग्राम, फरीदाबाद, बहादुरगढ़ के बाद प्रदेश में चौथा मेट्रो का विस्तार होगा. इस समय मेट्रो रेड लाइन दिल्ली के रिठाला तक चलाई जा रही है और उससे आगे तक बढ़ाने के लिए Center Government की तरफ से तो कई साल पहले ही मंजूरी दे दी गई थी.
रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को होगा लाभ
इस प्रोजेक्ट से जिले में मेट्रो से आने वाले लोगों को काफी लाभ होगा. दिल्ली से सटे कुंडली व राई औद्योगिक क्षेत्र में रोजाना नौकरी के लिए आने जाने वाले लोगों को इस प्रोजेक्ट से विशेष लाभ होने वाला है, इसी वजह से पिछले काफी समय से लोगों की तरफ से Sonipat तक मेट्रो चलाने की मांग की जा रही थी. इस प्रोजेक्ट पर कैबिनेट की तरफ से मंजूरी दी जा चुकी है.
रेडलाइन कोरिअर डॉर पर बनाए जाएंगे इतने स्टेशन
रिठाला, रोहिणी सेक्टर – 25, रोहिणी सेक्टर-26, रोहिणी सेक्टर-31, रोहिणी सेक्टर-32, रोहिणी कॉलोनी, सनौठ, न्यू सनौठ, डिपो स्टेशन, भागढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर-5, कुंडली और नाथपुर , रोहिणी सेक्टर-36, बरवाला, रोहिणी सेक्टर-35, बवाना औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 3-4, बवाना औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 1-2.