Haryana Monsoon: हरियाणा में अब तक 30 फ़ीसदी ज्यादा बारिश, इस जिले में सबसे ज्यादा असर
रेवाड़ी :- प्रदेश में मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. जैसा कि आप जानते हैं August महीना आधा खत्म हो चुका है. अगस्त महीने में भी लोगों को गर्मी से झूझना पड़ रहा है. अबकी बार अगस्त महीने में औसत से करीब 53 फ़ीसदी बारिश कम हुई है. वही बारिश न होने की वजह से बिजली की भी Demand भी बढ़ गई है. मौसम विभाग की माने तो आगामी कुछ दिनों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.
कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है. जबकि कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी और बादल देखने को मिल सकते है. वही 20 August के बाद से एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है. हरियाणा में अब तक 30 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. प्रदेश में मानसून की बारिश का करीब 75% कोटा पूरा हो चुका है. 20 अगस्त के बाद से एक बार फिर तेज बारिश देखने को मिल सकती है.
कुछ जिलों में 30 फ़ीसदी अधिक बारिश की गई दर्ज
मौसम विभाग की माने तो प्रत्येक वर्ष 15 August तक औसत 266mm बारिश होती है, जबकि इस वर्ष 15 August तक 347mm बारिश दर्ज की जा चुकी है, जोकि 30 फ़ीसदी अधिक है. प्रदेश के कुछ जिलों को छोड़कर यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और सोनीपत में सामान्य से अधिक बारिश दर्जी की जा चुकी है. सोनीपत में 495mm, कुरुक्षेत्र में 693mm, यमुनानगर में 959mm, पंचकूला में 856mm और अंबाला में 706mm बारिश दर्ज की गई.
इन जिलों में हुई औसत से कम बारिश
इनके अलावा प्रदेश के कुछ ऐसे जिले हैं जहां पर औसत से कम बारिश दर्ज की गई. 15 अगस्त तक प्रदेश के हिसार, भिवानी, जींद, फतेहाबाद और रोहतक में औसत से कम बारिश दर्ज की गई.15 August तक हिसार जिले में 200mm बारिश होती है जबकि अबकी बार केवल 117mm बारिश ही हुई है. इसके अलावा भिवानी में 193mm, जींद में 188mm, फतेहाबाद में 132mm, रोहतक में 286 एमएम बारिश दर्ज की गई.