Haryana New DGP: हरियाणा के नए DGP शत्रुजीत कपूर ने खींचे थे IAS अफसरों के भी कान, अब हरियाणा पुलिस महकमे को करंगे सीधा
चंडीगढ़, Haryana New DGP :- देश की जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस और आर्मी जवानों की होती है. पुलिस विभाग देश के लोगों की रक्षा करते हैं. आम जनता भी Police अधिकारियों की वजह से स्वयं को सुरक्षित महसूस करते है और निडर होकर गलियों में घूमते है. अगर वही Police विभाग के अधिकारी ही रिश्वतखोर बन जाए तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा. एंटी करप्शन ब्यूरो के नए महानिदेशक शत्रुंजीत कपूर भ्रष्ट IAS और IPS सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के खिलाफ सख्ती बरतते नजर आए.
200 अधिकारियों को रिश्वत लेकर पड़ा
शत्रुंजीत कपूर के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के नए Police महानिदेशक बनने से IPS, IAS और समस्त थाना अधिकारियों में हलचल पैदा हो गई. महानिदेशक पद पर तैनात होते ही उन्होंने करीब 200 भ्रष्ट अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा. इनमें से करीब आधा दर्जन अधिकारियों का मामला High Court में चल रहा है. CM मनोहर लाल नें प्रदेश के विभिन्न जिलों में घूमने के बाद वापस चंडीगढ़ आकर पुलिस के नए महानिदेशक पद के लिए चयनित नाम पर मुहर लगा दी. कपूर नें 1 दिन पहले ही मधुबन पुलिस Training केंद्र में विदाई दी गई थी.
केंद्रीय लोकसेवा आयोग में तीसरी नंबर पर
शत्रुजीत कपूर का पहले से ही पुलिस महानिदेशक बनना तय माना जा रहा था, क्योंकि यह केंद्रीय लोकसेवा आयोग के पैनल में तीसरे नंबर पर थे. Tuesday को शत्रुजीत कपूर और पीके अग्रवाल ने CM से मुलाकात की. केंद्रीय लोकसेवा आयोग की तरफ से जारी पैनल में हरियाणा पुलिस कल्याण बोर्ड के प्रबंध निदेशक आरसी मिश्रा, पुलिस महानिदेशक मोहम्मद अकील और ACB के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर का नाम शामिल था.
कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के लिए मिल चुका प्राइस
शत्रुंजीत कपूर हरियाणा के जींद जिले के निवासी है. तीनों अधिकारियों में अगर वरिष्ठता के आधार पर देखा जाए तो शत्रुजीत कपूर दोनों अधिकारियों से तीसरे स्थान पर हैं. परंतु उन्हें सरकार के साथ तालमेल बनाते हुए निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी के लिए Prize भी दिया जा चुका है. इसी वजह से एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में इन्हें प्राथमिकता दी गई. आरंभ से ही मोहम्मद अकील DGP की पद की दौड़ से बाहर थे, जबकि RC मिश्रा ने भी जबरदस्त लोबिग कर रखी थी.