Haryana New Railway Line: हरियाणा के इस रूट पर नई रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, डबल ट्रैक के लिए काम हुआ शुरू
झज्जर :- यदि आप भी हरियाणा के झज्जर जिले में रहते हैं, तो आपको जल्द ही एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है. सीएम मनोहर लाल खट्टर की तरफ से New Railway Line को लेकर हामी भर दी गई है. हरियाणा रेल इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की तरफ से इस योजना पर काम भी शुरू कर दिया गया है. इस योजना के पूरा होने से आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा. HRIDC ने इस नई रेलवे लाइन के बारे में फिजीबिलिटी स्टडी रिपोर्ट भी PWD B&R विभाग को सौंप दी है.
हरियाणा सरकार ने नई रेलवे लाइन को दी मंजूरी
राज्य सरकार की तरफ से तो इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है. अब देखना होगा कि Center Government की तरफ से इस प्रस्ताव पर हामी भरी जाती है या नहीं. केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के साथ ही इस प्रोजेक्ट पर कार्य भी शुरू हो जाएगा. Haryana Government की तरफ से गढ़ी हरसरू जंक्शन से अशोकनगर के रास्ते झज्जर तक नई रेलवे लाइन बिछाने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया है. इस Project से गुरुग्राम की वाया फरुखनगर से झज्जर के रास्ते ट्रेन से पश्चिम और उत्तर पश्चिम जिलों के साथ कनेक्टिविटी पहले से और भी ज्यादा बढ़िया होगी.
अब केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार
इस परियोजना के तहत गढ़ी हरसरू जंक्शन से फरुखनगर तक 11 KM की सिंगल लाइन को डबल किया जाएगा और फरुखनगर से झज्जर तक 24 किलोमीटर का नया रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा. केंद्र सरकार की तरफ से यदि इस परियोजना पर मंजूरी भरी जाती है, तो इस परियोजना पर लगभग 1225 करोड रुपए का खर्च आएगा. यह खर्च मिलकर केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से वहन किया जाएगा. अभी तक झज्जर,रोहतक, हिसार, भिवानी और जींद जाने हेतु वाया दिल्ली या रेवाड़ी होकर जा सकते हैं.
साउथ हरियाणा इकोनामिक के लिए बड़ा कदम
गुरुग्राम से फरुखनगर तक तीन पैसेंजर ट्रेनें चलती है, परंतु इस परियोजना के शुरू होने से हजारों यात्रियों को लाभ होगा. यह प्रोजेक्ट साउथ हरियाणा इकनोमिक रेल कोरिडोर की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की तरफ से भी जानकारी देते हुए बताया गया था कि इस Project पर कार्य जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा.