Haryana News: इस प्रोजेक्ट के लिए हरियाणा में ली जाएगी 5000 एकड़ जमीन, इन जिलों में सातवें आसमान पर पहुंचे जमीन के रेट
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार की तरफ से शहरी क्षेत्र में योजनाबद्ध विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को जल्द से जल्द 5000 एकड़ भूमि खरीदने के दिशा- निर्देश जारी किए गए. इस पहल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य अवैध कॉलोनी के पनपने पर रोक लगाना है. बता दे की हरियाणा सरकार की तरफ से यह पहल शहरी क्षेत्र में विकास को नई दिशा प्रदान करने के लिए शुरू की गई.
शहरी विकास को प्रदान किया जाएगा संस्थागत ढांचा प्रदान
इससे ना केवल अवैध कॉलोनी पर रोक लगेगी, बल्कि शहरी आबादी को बेहतर चिकित्सा आवास और वाणिज्य सुविधाए भी मिलेगी. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के जरिए शहरी विकास के लिए उठाए गए कदम राज्य के शहरीकरण को एक संस्थागत और दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण रहने वाले है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जो कि HUDA के अध्यक्ष भी है ने प्राधिकरण को ई-भूमि पोर्टल, लैंड पूलिंग पॉलिसी या एग्रीगेटर के माध्यम से भूमि खरीदने के निर्देश दिए हैं. इस कदम से शहरी विकास को एक संस्थागत ढांचा प्रदान किया जाएगा.
इन मुद्दों पर की गई चर्चा
CM ने प्राधिकरण को अपनी सभी संपत्तियों को सूचीबद्ध करने की दिशा में भी निर्देश दिए.इस दौरान सीएम ने यह सुनिश्चित किया कि फील्ड में संपदा अधिकारियों को नागरिकों की तरफ से दिए गए आवेदनों की जानकारी मुख्यालय को दी जानी चाहिए. इस दौरान बैठक में कर्मचारी राज्य बीमा से जुड़े बीमाकर्ताओ और उनके आश्रितो को बेहतर चिकित्सा प्रदान करने हेतु विभिन्न जिलों में जमीन आवंटन को भी मंजूरी दी गई.