Haryana News: हरियाणा के इस जिले में बनेगा 800 मेगावाट पावर प्लांट, CM मनोहर ने मंजूर किये 6900 करोड़
यमुनानगर, Haryana News :- हरियाणा के यमुनानगर जिले में बनने वाला 800 मेगावाट यूनिट की क्षमता का नया दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट 57 महीने में पूरा होगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को निर्माण के लिए 6900 करोड़ रुपए का टेंडर Allot कर दिया गया है. सीएम ने यह स्वीकृति हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी (HPGCL) की मीटिंग में दी.
पहले से लगी यूनिट से 8% ज्यादा Capacity की होगी नई इकाई
इस Meeting में सूबे के बिजली मंत्री रणजीत सिंह भी उपस्थित थे. इस Plant में अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल Unit लगाई जाएंगी. जबकि, अभी तक सब-क्रिटिकल यूनिट लगाई गई है. यह पहले लगी यूनिट से 8 प्रतिशत ज्यादा Capable होगी. इसमें कोयले की खपत कम होगी और बिजली सस्ती बनेगी. इस Project से हरियाणा के नागरिकों के लिए बिना किसी बाधा के बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित हो पायेगी.
पूर्णत: स्वदेशी होगा यह प्लांट
प्रदूषण को Control करने के लिए सभी उपकरण लगाने का भी प्रावधान है. दीनबंधु सर छोटूराम थर्मल प्लांट में लगने वाली 800 मेगावाट की नई यूनिट मेक इन इंडिया (Make In India) की तर्ज पर होगी, यानी प्लांट पूर्णरूप से स्वदेशी रहेगा. फिलहाल 300-300 मेगावाट की जो Unit लगी हैं, उसमें China से निर्मित मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है, मगर नई यूनिट की मशीनें स्वदेशी और आधुनिक होंगी.
तेजी से बनेगी बिजली और प्रदूषण होगा कम
800 मेगावाट की नई यूनिट में जहां नई तकनीक होगी, वहीं बहुत सारी Specifications भी होगी. सबसे Special बात यह रहेगी कि इसकी चिमनियां व Cooling Tower छोटे होंगे. इससे तेजी से बिजली बनेगी और Pollution भी कम होगा. इसके लिए 400 केवी लाइन अलग से बिछाई जाएगी. इसमें बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा.