Haryana News: हरियाणा में इन परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़, BPL राशन कार्ड की लिस्ट होंगे बाहर
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा सरकार पारदर्शिता लाने के लिए बीपीएल राशन कार्ड धारकों की समीक्षा कर रही है. इस समीक्षा का उद्देश्य वास्तविक पात्र परिवारों की पहचान सुनिश्चित करना है. जो लोग अपात्र होते हुए भी बीपीएल राशन कार्ड बनवाए हुए हैं उन पर सरकार की ओर से सख्त कारवाई की जाएगी.
इन लोगों के काटेंगे बीपीएल कार्ड
अगर किसी BPL कार्ड धारक के नाम पर मकान या प्लाट रजिस्टर है तो उसका कार्ड (Card) काट दिया जाएगा. इसके साथ ही जिन परिवारों के पास फोर व्हीलर (Four Wheeler) वाहन रजिस्टर्ड है उनका भी बीपीएल कार्ड रद्द कर दिया जाएगा.
पीपीपी की सहायता से आएगी पारदर्शिता
परिवार पहचान पत्र तथा अन्य पोर्टल (Portal) पर उपलब्ध डाटा (Data) के आधार पर उन परिवारों की पहचान की जाएगी जो बीपीएल राशन कार्ड के लिए योग्य है. वर्तमान समय में फैमिली आईडी (Family Id) के आधार पर विद्यार्थियों को बस पास की सुविधा भी सरकार द्वारा प्रदान कराई जा रही है. अब हरियाणा राज्य में वाहनों के प्रदूषण सर्टिफिकेट (Certificate) में भी फैमिली आईडी को लिंक (Link) किया जा रहा है.
Sirf news me aa raha hai. Data bhejne ke baad bhi samay par karyawahi nahin hoti. Sirf news aati hai.