Haryana News: चरखी दादरी के छोटे से गांव के छोरे ने किया कमाल, मिली 2 करोड़ की स्कॉलरशिप
चरखी दादरी, Haryana News :- जैसा की आपको पता है कि रेतीले टिब्बो में लगातार जल का स्तर नीचे जा रहा है, जिस वजह से जल संकट का भी खतरा बना हुआ है. इन सभी समस्याओं को चरखी दादरी के गांव पिचौपा खुर्द निवासी प्रतीक सांगवान ने काफी पास से देखा है, यथार्थ वह इन्हीं को देखते हुए बड़े हुए हैं. अब तकरीबन 8 सालों की मेहनत के बाद उन्होंने जल संकट को दूर करने की आधुनिक तकनीक को ढूंढ लिया है, बता दे की इसी मेहनत के दम पर उन्हें इंग्लैंड की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी आफ यॉर्क में पीएचडी करने का मौका भी मिल गया है.
मिली 2 करोड़ की स्कॉलरशिप
यूके सरकार के प्राकृतिक पर्यावरण अनुसंधान परिषद की तरफ से इन्हें 2 करोड रुपए की स्कॉलरशिप भी दी गई है, अब वह विदेश की धरती पर हरियाणा के साथ-साथ उत्तर भारत में बने जल संकट के लिए शोध करेगा. बेटे की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि गांव वाले भी काफी खुश दिखाई दे रहे है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
300 अभ्यर्थियों मे से प्रतीक को मिला एडमिशन
चरखी दादरी के गांव की चौखट निवासी प्रतीक सांगवान ने अपनी स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल कुंजपुरा से पूरी की, साथ ही उन्होंने टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान मुंबई से जल नीति और शासन में स्नात्तकोत्तर होकर की उपाधि हासिल की. अब उन्हें पीएचडी के लिए प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी आफ यार्क मे एडमिशन मिल गया है. इसके लिए दुनिया भर से 300 अभ्यर्थियों की तरफ से आवेदन किया गया था, जिसमें भारत के रहने वाले प्रतीक को सफलता मिली.