Haryana News: हरियाणा के रोहतक में होगी अनोखी शादी, स्वयंवर से चुना वर और प्रशासन ने उठाया शादी का खर्चा
रोहतक, Haryana News :- हरियाणा के रोहतक जिले में 2 फरवरी यानी कि आज एक अनोखी शादी होने वाली है. यह शादी इस वजह से भी काफी चर्चाओं में है क्योंकि लड़की ने अखबार में शादी का विज्ञापन देकर 8 से 10 युवकों में से निक्कू को चुना है अर्थात स्वयंवर से अपना वर चुना है. एक तरफ आश्रम में पली बड़ी करिश्मा है, तो दूसरी तरफ रैनकपुरा के निक्कू का परिवार है. स्वयंवर के दौरान युवकों के इंटरव्यू लिए गए, जिसमें करिश्मा ने रैनकपुरा के निक्कू को अपने होने वाले पति के रूप में सिलेक्ट किया.
आज रोहतक मे हो रही है स्वयंवर के जरिये अनोखी शादी
करिश्मा के माता-पिता की तरफ से जिला प्रशासन कन्यादान और बारातियों की आव भगत करने के साथ-साथ शादी की अन्य रस्मों को भी पूरा करने वाला है . बुधवार को मेहंदी की रस्म भी संपन्न की गई थी. बता दे कि इस शादी के बाद करिश्मा को भी अपना परिवार मिल जाएगा. शादी को लेकर करिश्मा और प्रशासनिक अधिकारी दोनों ने ही अपनी खुशी जाहिर की. करिश्मा की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रशासन के रूप में उसे पूरा परिवार मिला है. यही परिवार उनका जीवनसाथी भी तय करके पारंपरिक रीति रिवाज के साथ उनका विवाह करवा रहा है.
पिछले 4 सालों से बाल भवन मे रह रही है करिश्मा
पिछले 4 सालों से वह बाल भवन में ही रह रही है. इन्होंने कहा कि सभी सदस्य मेरे परिवार की तरह है. बचपन से ना तो मेरे परिवार से कोई मेरे से मिलने आया ना किसी ने पूछा. मेरे नए परिवार को एक आधार कार्ड भी मिला था, जिसमें रोहतक का पता था. इसीलिए मैं रोहतक आ गई और यहां रहकर ही 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई भी की और यहीं आकर मुझे परिवार भी मिल गया. रैनकपुरा कॉलोनी के निवासी निक्कू गुलिया दो फरवरी यानि आज बारात लेकर आएंग. वह टेलीकॉम कंपनी में सुपरवाइजर हैं, वही इनके पिता ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं. मां गृहिणी हैं, लड़की को जरूरत का सारा सामान भी दिया जा रहा है.