Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
बिग ब्रेकिंग

Haryana News: अभय चौटाला ने BJP पर चलाए शब्दों के तीर, बोले- ‘ये सरकार नहीं लुटेरों और ठगों का गिरोह’

सोनीपत :-  Indian National लोकदल की तरफ से अभय चौटाला की अगुवाई में पूरे राज्य में परिवर्तन यात्रा प्रारंभ की गई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को अभय चौटाला सोनीपत जिले में पहुंचे. आपको बता दें कि यह यात्रा गांव सोहटी से प्रारम्भ होते हुए कीडौली, पहलादपुर, पाई, बरोणा के रास्ते होते हुए रोहाना गांव में पहुंची. रोहाना गांव में ही यात्रा को रात्रि ठहराव दिया गया. इनेलो Party के कार्यकर्ताओं ने सोनीपत जिले में परिवर्तन यात्रा पहुंचने पर यात्रा का स्वागत किया. इस कार्यक्रम के दौरान अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस तथा भाजपा ने मिलकर हरियाणा राज्य को लूटा है. वर्तमान सरकार के द्वारा पूरे राज्य में भ्रष्टाचार फैलाया जा रहा है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Abhay Chautala

सरकार को उखाड़ फेकेंगे- अभय सिंह

इस दौरान अभय चौटाला ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि Property Id के नाम पर सरकार के अधिकारी लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं. सुविधा शुल्क के नाम पर जनता को लूटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक हम इस सरकार को उखाड़ नहीं देते तब तक चैन से नहीं बैठेंगे. अभय चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ में बैठकर केवल यही सोचते है कि कौन सी ID बनाकर लोगों को तंग किया जाए.

CM पर साधा निशाना

इस दौरान अभय चौटाला ने CM मनोहर लाल खट्टर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूरे राज्य में Family ID बनवाने वाले मुख्यमंत्री हमें यह बताएं कि क्या उन्होंने स्वयं की फैमिली आईडी बनवाई है? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज वह वादा करते हैं कि यदि जनता उनका साथ देगी तो वह प्रदेश में परिवर्तन लाने का कार्य करेंगे. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

पदम सिंह दहिया पर बोले अभय चौटाला 

शहर के विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता के समय एक सवाल के जवाब में अभय चौटाला ने कहा कि यदि पदम सिंह दहिया को अपना मान- सम्मान करवाना है, तो उन्हें फिर से इनेलो में वापसी करनी होगी. जब पदमसिंह इनेलो में थे तब पूरे प्रदेश में उनका नाम बोलता था. जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस अवसर पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी, सुनैना चौटाला, नंबरदार बलवान सेहरी, विजयपाल दहिया, कुणाल गहलावत, रणवीर उर्फ चौटाला आदि उपस्थित रहे.

केसरी संजय पहलवान की इनेलो वापसी

शहर के विश्राम गृह में हिंद केसरी संजय पहलवान ने अभय चौटाला Presence में फिर से इनेलो में वापसी की. इस अवसर पर अभय चौटाला ने उन्हें पार्टी का फटका पहनाते हुए कहा कि आप तो हमारे पुराने साथी हैं जो आज फिर से Party में लौट आए हैं. अजय चौटाला ने कहा कि खेल के बाद इनेलो में ही केसरी संजय पहलवान ने राजनीति की शुरुआत की गई थी. अब वो फिर से हमारे साथ आ गए है तो Party को मजबूती मिलेगी.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button