Haryana News: हरियाणा को एक और राष्ट्रीय राजमार्ग की सौगात, जल्द रफ्तार पकड़ेंगी गाड़ियां
सोनीपत, Haryana News :- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से पश्चिमी यमुना नहर के साथ लगते NH -334p का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं केंद्र सरकार की तरफ से भी अब इसे खोलने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी गई है. केंद्र सरकार के इस फैसले से हरियाणा के सोनीपत व गोहाना जींद की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को लाभ मिलने वाला है. अब वह बड़वासनी के पास गुजर रहे इस हाइवे पर गाड़ियां दौड़ते हुए नजर आएंगे. इस मार्ग के चालू होने से राष्ट्रीय राजमार्ग NH- 44 पर वाहनों का दबाव अब कम हो जाएगा.
इस राजमार्ग को लेकर केंद्र सरकार ने दिखाई हरी झंडी
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह मार्ग दिल्ली के अंदर द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया है. इस राजमार्ग के जरिए अब 35 मिनट में ही आप दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंच पाएंगे. NHAI की तरफ से बड़वासनी से लेकर दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र तक तकरीबन 29.6 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा था. इस पर तकरीबन 694 करोड रुपए खर्च किए गए हैं. चार मार्गीय राष्ट्रीय राजमार्ग को गांव बड़वासनी के पास NH 352 ए से लिंक भी किया गया है, साथ ही दिल्ली के अंदर द्वारका एक्सप्रेसवे से भी इसे जोड़ा जा रहा है.
लोगों को मिलेगी पहले से बेहतर सुविधा
इस मार्ग के जुड़ने से अब सोनीपत/ जींद के अलावा पंजाब/ चंडीगढ़ / हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर से लोगों को दिल्ली के हवाई अड्डे पहुंचने में काफी सुविधा मिलने वाली है. अर्बन एक्सटेंशन रोड तो एक तरफ से दिल्ली का तीसरा रिंग रोड होने वाला है. बता दे कि इस एक्सप्रेसवे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सड़कों का ऐसा तंत्र विकसित करने जा रहा है, जिसे थमे हुए यातायात को भी रफ्तार मिलेगी. इसके साथ ही यह दिल्ली- एनसीआर में प्रदूषण कम करने में भी काफी मददगार रहने वाले हैं.