Haryana News: हरियाणा में बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए आवेदन चालू, 30 तक जमा करें डाक्यूमेंट्स
चंडीगढ़ :- हरियाणा में बेरोजगार लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जैसा कि आपको पता है कि हरियाणा सरकार की तरफ से शिक्षित बेरोजगार लोगो के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना चलाई जा रही है. इस योजना के जरिए हर साल 1 नवंबर से सरल पोर्टल पर आवेदन शुरू किए जाते हैं, अबकी बार भी आवेदन शुरू हो गए हैं. यदि आप भी हरियाणा में शिक्षित बेरोजगार है और इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो अब आप आवेदन कर सकते हैं.
बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर
उपायुक्त अनीश यादव की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस योजना का लाभ पाने के लिए इच्छुक लाभार्थीयो को सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. नवंबर का महीना समाप्ति की ओर है, नवंबर 2023 तक शाम 5:00 बजे जिला रोजगार कार्यालय में अपने डॉक्यूमेंट जमा करवा सकते हैं. सरकार की तरफ से हर साल बड़ी संख्या में लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. ऑनलाइन आवेदन करते समय आप एक बार सभी जानकारी को ध्यान से देख ले, उसके बाद ही फॉर्म को फिल करें.