Haryana News: हरियाणा मे बनेगा एशिया का सबसे बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर, 150 एकड़ पर आएगी 1400 करोड़ की लागत
गुरुग्राम :- हरियाणा का गुरुग्राम जिला एक औद्योगिक इलाका है. गुरुग्राम को भारत के विकसित शहरों में गिना जाता है. इसी के चलते गुरुग्राम के मानेसर इलाके में शिया का सबसे बड़ा Advanced लॉजिस्टिक Campus बनने जा रहा है. इस क्षेत्र का भूमि पूजन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा किया गया.
हरियाणा में होगा Asia का सबसे बड़ा अत्यधिक लॉजिस्टिक कैंपस
इस लजिस्टिक कैंपस को ई-कॉमर्स मार्केटिंग प्लेस कंपनी Flipkart की तरफ से निर्मित किया जा रहा है.दरअसल, भारत लगातार दुनिया में अपनी जीडीपी को बढ़ाने के प्रयास कर रहा है इसी के चलते आज भारत के साथ-साथ हरियाणा ने एक और कदम बढ़ा दिया है. आने वाले 3 साल में हरियाणा में Asia का सबसे बड़ा अत्यधिक लॉजिस्टिक कैंपस करीब डेढ़ सौ एकड़ जमीन पर बनकर तैयार होगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी लागत करीबन 1400 करोड़ होगी.
2000 युवाओं को दिया जा रहा रोजगार
दावा किया जा रहा है कि इस कैंपस के बनने के बाद हरियाणा के तकरीबन 10,000 से ज्यादा युवाओं को जहां सीधा रोजगार मिलेगा तथा दूसरी तरफ हरियाणा की GDP में भी वृद्धि होगी. दूसरी ओर फ्लिपकार्ट के दूसरे Centre का भी Virtual उद्घाटन किया गया , जो कि सोनीपत में Grocery Fulfillment सेंटर है. इस केंद्र को घरेलू ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने बनाया है, जिसमें हरियाणा के 2000 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है.
हरियाणा में युवाओं के लिए रोजगार के बन रहे नए मौके
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मानें तो फ्लिपकार्ट, गुरुग्राम के मानेसर इलाके में 1400 करोड रुपये की लागत से इस केंद्र को बना रहा है. पूरी दुनिया की 500 से ज्यादा बड़ी कंपनियों के Head Office गुरुग्राम में है और ऐसे में हरियाणा में निरंतर Investors आ रहे हैं, जहां एक तरफ इन्वेस्टर हरियाणा में निवेश कर रहे हैं तो वहीं हरियाणा के युवाओं के लिए भी रोजगार के नए मौके बन रहे हैं. साथ ही हरियाणा की जीडीपी भी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है.