योजनापलवल न्यूज़

Haryana News: हरियाणा के इस जिले के लोगों के खिले चेहरे, ग्रीन फील्ड हाईवे के लिए अथॉरिटी ने तैयार किया प्रस्ताव

पलवल :- हरियाणा सरकार यातायात एवं परिवहन व्यवस्था को पहले की अपेक्षा ओर भी बेहतरीन बनाने के लिए लगातार सड़कों और रेल मार्गों का निर्माण करवा रही हैं. जितनी सुदृढ़ सड़कें होंगी उतनी ही मजबूती के साथ प्रदेश विकास की तरफ बढ़ेगा. जल्द ही अलीगढ़ से लेकर हरियाणा के पलवल जिले तक Green फील्ड हाईवे तैयार किया जाएगा. ताला- तालीमा की नगरी अलीगढ़ को हरियाणा और NCR से जोड़ने वाले अलीगढ़- पलवल Highway पर वाहनों का बोझ कम करने के लिए यह ग्रीन फील्ड हाईवे बनाया जाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

road

अलीगढ़ पलवल हाईवे तीन राज्यों को जोड़ता है आपस में 

NHAI स्तर पर हाईवें की DPR तैयार करने की कार्यवाही शुरू कर दी है. वर्तमान में NHAI हाईवे का मरम्मत कार्य चल रहा है. अलीगढ़- पलवल हाईवे तीन राज्यों को आपस में जोड़ता है. इस Highway का निर्माण PWD प्रांतीय खंड ने करीब 552 करोड़ों रुपए खर्च करके करवाया था. 67 Km लम्बे इस हाईवे को तैयार करने में पूरे 5 वर्ष का समय लग गया था. PWD ने मार्च 2022 को इसका निर्माण कार्य NHAI को सौंप दिया था. पिछले काफी समय से खैर- जट्टारी में बाईपास नहीं बनने के कारण कस्बो में प्रतिदिन कई घंटो तक लंबा जाम लग जाता था.

यहां से प्रतिदिन गुजरते हैं हजारों की संख्या में वाहन

बाईपास न बनने के कारण खैर जट्टारी मे तो जाम लगता ही है साथ ही फोरलेन PTA मार्ग पर भी रफ्तार भरे वाहन इन दोनों कस्बों में ठहर जाते हैं. इन दोनों कस्बों में 10- 10 Km लंबा बाईपास का निर्माण करवाने के लिए DPR NHAI मुख्यालय पर लंबित है. इसके निर्माण के लिए अबतक बहुत सारी बैठके हो चुकी है. इसके साथ ही PTA मार्ग के बराबर NHAI अलीगढ़ से पलवल तक ग्रीनफील्ड हाईवे बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. NHAI द्वारा PTA मार्ग का कराया गया Traffic सर्वे के अनुसार यहां से प्रतिदिन 25000 वाहन गुजरते हैं.

हाईवे को बनाया जाएगा सिक्सलेन 

हाईवे पर बहुत अधिक Traffic होने के कारण इसे फोरलेन बंनाने की बजाय सिक्सलेन बनाया जाएगा. NHAI पीके कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ पलवल हाईवे के समकक्ष ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. फिलहाल उसकी DPR तैयार की जानी है. PTA के दोनों तरफ अधिक बसावट होने के कारण इस मार्ग को सिक्सलेन में तब्दील किया जाना आसान नहीं है. ग्रीन फील्ड हाईवे के निर्माण से लोगों को जाम से निजात मिलेगी.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button