Haryana News: हरियाणा में बिजली बिल बाकि रखने वालो के लिए बुरे दिन शुरू, इस तारीख तक बिल नहीं भरा तो कटेगा कनेक्शन
पानीपत, Haryana News :- आज के समय मे प्रदेश के लगभग सभी घरों में बिजली पहुंच चुकी है. प्रदेश में बहुत सारे परिवार ऐसे भी है जो समय पर बिजली Bill का भुगतान कर देते हैं वही कुछ बिजली उपभोक्ता ऐसे भी है जो समय पर बिजली Bill का भुगतान नहीं करते और उनका बिजली बिल हजारों लाखों तक पहुंच जाता है. उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ऐसे बकायदार उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त से सब कदम उठाने जा रही है.
पानीपत सर्कल में 88.94 करोड़ की राशि बकाया
बिजली अध्यक्ष पीके दास ने सभी अधीक्षण अभियंताओं को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि यदि बिजली उपभोक्ता 31 October तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो उनका बिजली Connection काट दिया जाएगा. प्रदेश में बिजली बिल की करीब 7400 करोड़ की राशि बकाया है. वहीं अगर पानीपत जिले की बात करें तो यहां पर 37,145 उपभोक्ताओं पर करीब 88.94 करोड़ की राशि बकाया है.
उपभोक्ताओं की श्रेणी के आधार पर बकाया राशि
श्रेणी उपभोक्ता सरचार्ज बकाया राशि
- डीएस (ग्रामीण) 14625 439.93 3614.80
- NDS (अर्बन) 9353 70.77 1558.17
- NDS (ग्रामीण) 2014 93.12 879.33
- NDS (अर्बन) 3298 33.28 1023.48
- कृषि 7248 83.27 784.26
- इंडस्ट्री 608 51.81 1034.35
प्रदेश में किस श्रेणी में कितने उपभोक्ताओं पर बकाया राशि
श्रेणी बकायेदार बकाया राशि (करोड़ में)
- घरेलू (शहरी) 4.62 लाख 752
- घरेलू (ग्रामीण) 12 लाख 4302
- कृषि 2.75 लाख 187
- NDS घरेलू 2.35 लाख 676
- इंडस्ट्री 50 हजार 896
- सरकारी विभाग 25 हजार 641
बकाया राशि चुकाने के लिए 31 अक्टूबर तक का दिया समय
फिलहाल इस समय धान कटाई का सीजन चल रहा है. निगम को उम्मीद है कि फसल बिकने के बाद किसानों से बकाया Bill रिकवरी करने में काफी आसानी होगी. सर्कल में सबसे ज्यादा ग्रामीण उपभोक्ताओं पर 36.14 करोड़ की बकाया राशि है. जबकि किसान उपभोक्ताओं पर 7.84 करोड रुपए की राशि बकाया है. प्रदेश में 7400 करोड़ बिजली बिल बकाया राशि में से UHBVN की 2365 करोड़ राशि और DHBVN की 5096 करोड़ की राशि बकाया है. वहीं 31 अक्टूबर तक बकाया राशि का भुगतान न करने वाले उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन Cut कर दिया जाएगा