Haryana News: हरियाणा के बस यात्रियों के लिए बुरी खबर, अब बच्चों और बुजर्गो को लेनी होगी पूरी टिकट
चंडीगढ़, Haryana News :- यदि आप भी हरियाणा रोडवेज की AC बसों में सफर करते हैं, तो आज की यह खबर सुनकर आपको बड़ा झटका लगने वाला है. बता दे कि अब आपको हरियाणा परिवहन विभाग की तरफ से चलाई जा रही AC बसों में सफर करने के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. जानकारी देते हुए बताया गया कि नए आदेशों के बाद राज्य की AC बसों में तीन से 12 साल तक के बच्चों का भी पूरा टिकट लगने वाला है. इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को भी अब अपनी पूरी टिकट खरीदनी होगी, हरियाणा राज्य परिवहन निदेशालय की तरफ से सभी डिपो महाप्रबंधकों को इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
2 अप्रैल से लागू हो चुके हैं नए नियम
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले हरियाणा रोडवेज की सामान्य और AC बसों में 3 साल से 12 साल तक के बच्चों और 60 साल से ऊपर सीनियर सिटीजन को आधा टिकट लेना होता था, परंतु अब इस सुविधा को खत्म कर दिया गया है. जारी किए गए निर्देशो के अनुसार नया नियम 2 अप्रैल 2024 से लागू भी हो चुका है, इस आदेश के हिसाब से AC बसों में सभी रोडवेज कर्मचारी पुलिसकर्मी और अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों को भी यात्रा के दौरान टिकट लेना होगा, तभी वह सफर कर पाएंगे.
AC बसों मे सफर के दौरान केवल इन्ही वर्गों को मिलेगा आरक्षण
AC बसों में यात्रा करने के लिए कुछ वर्गों को आरक्षण दिया गया है उसमें मान्यता प्राप्त पत्रकार, आपातकाल के दौरान प्रभावित व्यक्ति और पूर्व विधायक शामिल है. कोई भी एक पत्रकार साल में 4000 किलोमीटर तक का सफर आरक्षण के तहत कर सकता है. वही आपातकाल के दौरान प्रभावित व्यक्ति को किराए में 75% तक की छूट का लाभ दिया जाएगा, आपातकाल में प्रभावित व्यक्ति यदि विधुर या विधवा है तो उसके साथ एक सहायक को भी फ्री में सफर करने की सुविधा मिलने वाली है.
इन नियमों को कर दिया गया खत्म
इसी प्रकार नए नियमों के अनुसार पूर्व विधायक की 60 साल या उससे अधिक उम्र होने पर उसके साथ एक सहायक फ्री में सफर कर पाएगा. अंबाला डिपो की ओर से 10 AC बसों का संचालन किया जा रहा है. सरकारी प्रस्ताव के अनुसार जुलाई 2023 से राज्य में 150 एसी बसों का संचालन किया जा रहा था. अंबाला से दिल्ली तक का पूरा टिकट का किराया 330 रुपए है.पहले 12 साल तक के बच्चे और 60 साल की उम्र से ऊपर के बुजुर्गों को अधिक टिकट का किराया देना होता था.