Haryana News: हरियाणा में किसानों के लिए आई बुरी खबर, मंडियो में फसल नहीं बेच पाएंगे किसान
चंडीगढ़, Haryana News :- किसानों को इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दे कि हरियाणा की अनाज मंडियो में गेहूं और सरसों का उत्थान नहीं हो रहा है, जो अब दिन- प्रतिदिन एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. मंडियो में पर्याप्त जगह नहीं है, जिस वजह से दूसरे किसान भी अपनी फसल सेल नहीं कर पा रहे हैं. इस गंभीर समस्या पर मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक सचिव व उपयुक्त को निर्देश जारी किए हैं कि रविवार को मंडी बंद रखी जाए.
आज फसल मंडियो में नहीं बेच पाएंगे किसान
ट्रैकों व अन्य वाहनों के माध्यम से 24 घंटे में 50 फीसदी गेहूं व सरसों की फसल का उठान करवाकर गोदाम में रखवाया जाए. यह उठान रविवार शाम तक पूरा हो जाना चाहिए, इस संबंध में भी निर्देश जारी किए गए. उन्होंने कहा कि फसलों के उठान में किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही ना बरती जाए, वे खुद इस मामले में संज्ञान ले रहे है.
CM ने दिए जरूरी निर्देश
वही CM नायब सिंह सैनी ने करनाल दौरे के दौरान इंद्री क्षेत्र के खेत में ओलावृष्टि और बारिश से खराब हुई फसल का जायजा लिया था. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे कि पटवारी को गांव में भेजकर प्रस्तावित फसलों की गिरदावरी करवाई जाए. वहीं किसानों को कहा गया था कि अगर उनकी फसलों को नुकसान हुआ है तो वह क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीकृत करवाकर उनके नुकसान के बारे में जानकारी उपलब्ध करवा सकते है.