Haryana News: किसानों के लिए आई बुरी खबर, 750 रुपए प्रति क्विंटल सस्ती बिक रही है सरसों
चंडीगढ़, Haryana News :– जैसा की आपको पता है कि प्रदेश सरकार की तरफ से सरसों और गेहूं की खरीद को लेकर बड़ा ऐलान किया जा चुका है. सरसों की खरीद 28 मार्च से शुरू हो जाएगी, हालांकि प्रदेश सरकार की तरफ से सरसों की खरीद को लेकर कोई भी दिशा- निर्देश मंडी प्रबंधन को जारी नहीं किए गए हैं. इसी वजह से मंडी में सरसों लेकर आ रहे किसानों को 550 रुपए से 750 रुपए प्रति क्विंटल तक का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
किसानों को झेलनी पड़ रही है दोहरी मार
ना तो फसल एसपी पर खरीदी जा रही है, ना ही भावांतर योजना में इसके नुकसान की भरपाई की जाएगी या नहीं इस बारे में भी कोई भी सूचना नहीं दी गई है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हैफेड की तरफ से सरसों की सरकारी खरीद की जाती है, अधिकारी भी सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. जींद अनाज मंडी में 1000 क्विंटल सरसों की आवक हो चुकी है, अभी तक जिले में सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है. बता दे कि फिलहाल किसान निजी व्यापारियों व मालिकों को ही अपनी फसल बेच रहे हैं.
बारिश की वजह से पहले ही हो चुका है फसलों को नुकसान
किसानों को उनकी फसलों का ना तो उचित दाम नहीं मिल पा रहा है, खुली बोली पर सरसों 4800 से 5100 प्रति क्विंटल तक के भाव पर खरीदी जा रही है. प्रदेश सरकार की तरफ से सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650 निर्धारित किया गया है. जींद में किसानों को एसपी ना मिलने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले तेज बारिश भी हुई थी, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ अब किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तो पहले ही उत्पादन में बारिश की वजह से कमी देखी गई, अब उन्हें तय दाम भी नहीं मिल पा रहा है.