Haryana News: वाहन चालकों के लिए बुरी खबर, हरियाणा में 80 रुपये तक बढ़े Toll Tax
करनाल :- नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक बड़ा फैसला किया है. इस निर्णय के अनुसार एक सितंबर 2023 से एनएच-44 पर करनाल, अंबाला और लुधियाना में Toll Tax राशि में बढ़ोतरी होगी. हरियाणा में दो टोल पर कार की Toll Tax में 10 रुपये की वृद्धि की गई है, वहीं पंजाब के लुधियाना Toll Tax पर यह 15 रुपये की होगी. आपको बता दें कि कमर्शियल वाहनों पर 80 रुपये तक का इज़ाफ़ा किया गया है. इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों के Monthly Pass पर भी सैंकड़ों रुपये की वृद्धि तय कर दी गई है.
1 सितम्बर से लागू होगी नई दरें
यह बढ़ी दरें एक September से प्रभावी होगी. दिल्ली से जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से हरियाणा-पंजाब आने वाले वाहनों पर इसका प्रभाव दिखेगा. इन Toll Tax से Daily लगभग 2.10 लाख वाहनों का आना जाना है. ये टोल प्लाजा करनाल के घटौंडा, अंबाला के घग्गर और पंजाब में लुधियाना के लाडोवाल में बने हुए है. इन तीन टोल के अलावा पानीपत के टोल का मामला संसद में भी उठाया जा चुका है. करनाल के सांसद संजय भाटिया ने पानीपत Toll Tax का मामला उठाया था, क्योंकि करनाल के घरौंडा और दिल्ली की तरफ़ भिगान में अन्य Toll Tax है.
तीनों टोल से होती है करीबन 600 करोड़ की आमदनी
लोगों पर बढ़ते आर्थिक बोझ को देखते हुए सांसद ने आवाज उठाई थी. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी इससे सहमत थे. यह तीनों Toll Tax कम Distance पर थे, जिसके चलते मंत्रालय ने Report की मांग भी की थी, जिसकी प्रतीक्षा हो रही है. पानीपत- जालंधर सिक्सलेन Project में ही करनाल, शंभू और लाडोवाल में टोल लगाने की मंजूरी मिली थी. शंभू के टोल को अंबाला के घग्गर नदी के पास Shift कर दिया गया था. पहले यह जिम्मेदारी सोमा आइसोलक्स Company को दी गई थी, मगर बाद में अब किसी अन्य कंपनी को इसका Tendor दिया गया है. हर साल इन तीन Toll Plaza से लगभग 600 करोड़ रुपये आते है.