Haryana News: मनोहर सरकार का बड़ा ऐलान, हरियाणा के सभी गांव हुए लाल डोरा मुक्त घोषित
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा सरकार ने ग्रामीण लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा महत्वपूर्ण कदम उठाया है. हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के सभी गांव को “लाल डोरा मुक्त” घोषित किया है. जो- जो गांव लाल डोरा मुक्त योजना में शामिल है, अब उन गांव के लोगो को अपनी- अपनी संपत्तियों पर मालिकाना हक हक मिलेगा.
Online माध्यम से निकलवा पाएंगे फर्द
लाल डोरा मुक्त योजना के तहत प्रदेश के सभी गांव को लाल डोरा मुक्त घोषित किया गया है. हरियाणा सरकार ने इस संबंध में घोषणा करते हुए कहां है कि पहली बार प्रदेश में “लाल डोरा मुक्त” योजना में शामिल सभी गांव के लोगों को मालिकाना हक दिया जाएगा. इतना ही नहीं जमीन की फर्द भी ग्रामीण Online माध्यम से निकलवा पाएंगे. फर्द Online करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणो को कार्यालय में लगने वाले चक्करो से निजात दिलाना है.
कार्यालय के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर
CM मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्द Online करने से नागरिकों को कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. अब तक 3613 गांव की 4 लाख 62000 संपत्तियों की रजिस्ट्री का कार्य पूरा हो चुका है. इतना ही नहीं 6620 गांव में 25 लाख 17,266 ग्रामीणों को मालिकाना हक भी दे दिया गया है. CM मनोहर लाल की इस घोषणा से ग्रामीणों को काफी राहत मिली है. गांव मोहल्ले में जो ड्रोन उड़ रहा है वह भारत के सभी गांव को नई उड़ान देने वाला है.
सम्पतियों की बढ़ जाएगी कीमत
लाल डोरा मुक्त योजना से सबसे ज्यादा फायदा अनियोजित ढंग से रह रहे लोगों को होने वाला है. अनियोजित तरीके से रह रहे लोगों को अपनी संपत्तियों का मालिककाना हक मिल जाएगा. साथ ही वह अपनी संपत्ति के खरीद-फरोख्त भी कर पाएंगे. वर्ष 1908 में अंग्रेजों के द्वारा लाल डोरा System लागू किया गया था, जोकि अब तक भी जारी है. संपत्तियों के लाल डोरा मुक्त होने से उनकी कीमत बढ़ जाएगी और उन पर Loan भी लिया जा सकेगा.