Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, आचार संहिता लगने के बाद भी हरियाणा में पूरी होगी सभी भर्तियां
चंडीगढ़, Haryana News :- जैसा की आपको पता है कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग गई है. ऐसे में सभी लोगों को लग रहा था कि इसका प्रभाव परीक्षाओं और भर्तियों के रिजल्ट पर पड़ेगा, परंतु हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है. सरकार की तरफ से इसको लेकर जोरों से तैयारी भी शुरू कर दी गई है, रुके हुए Results की घोषणा करने के लिए सरकार की तरफ से एक बीच का रास्ता निकाला गया है.
भर्तियों के रिजल्ट पर नहीं पड़ेगा आचार संहिता का प्रभाव
जानकारी देते हुए बताया गया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इस काम के लिए सीनियर प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी, जो भर्तियों के रुके हुए रिजल्ट जारी करने में सहयोग करेगा. प्रशासनिक अधिकारी एचएसएससी और मुख्य सचिव कार्यालय के संवाद में अहम भूमिका निभाने वाले हैं. सरकार के इस फैसले से निर्वाचन विभाग की अनुमति के बाद ही रिजल्ट जारी किया जा सकता है. आचार संहिता लगने से पहले ही एचएसएससी के अध्यक्ष भोपाल सिंह की तरफ से अपने पद से इस्तीफा दे दिया गया था.
क्या निकाला गया रास्ता
अध्यक्ष का कार्यकाल 23 मार्च 2024 को खत्म होने वाला था, इससे पहले ही उनकी तरफ से इस्तीफा दे दिया गया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सीएमओ के ऑफिसर्स के साथ चर्चा के बाद यह व्यवस्था की है. आयोग में नए अध्यक्ष की नियुक्ति तक किसी सीनियर ऑफिसर को प्रशासक के रूप में कार्यभार की जिम्मेदारी दी जाएगी. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जब आचार संहिता लागू हो जाती है, तो इस पद पर कोई भी राजनीतिक या संवैधानिक भर्ती नहीं की जा सकती है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सीनियर आईएएस अनुराग अग्रवाल की तरफ से भी सरकार की इस व्यवस्था को मंजूरी प्रदान कर दी गई है.