Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब इन दुकानों पर CCTV कैमरे अनिवार्य
पानीपत, Haryana News :- हरियाणा प्रदेश के पानीपत जिले में आज भी 350 से ज्यादा दवाइयो की दुकान ऐसी है जिन पर आज तक भी कैमरे नहीं लगे गए है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सिफारिश पर इसी संबध मे खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की तरफ से सभी दवाइयां की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने अनिवार्य कर दिए गए है. बता दे कि जिला प्रशासन की तरफ से इससे पहले भी कई बार इस बारे में दिशा- निर्देश जारी किए जा चुके हैं. सभी दवा दुकानों के संचालकों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए एक महीने का समय दिया गया है, उन्हें निर्धारित समय के अंदर ही सीसीटीवी कैमरे लगवाने होंगे.
1 अप्रैल से शुरू होगा चेकिंग अभियान
इसके बाद 1 अप्रैल से विशेष चेकिंग अभियान भी शुरू हो जाएगा. अगर सीसीटीवी कैमरे लगे ना हुए या फिर खराब मिले तो ड्रग लाइसेंस पर भी संकट मंडरा सकता है.दरअसल, औषधियों की बिक्री नियम -65/3 एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के अंतर्गत मेडिकल स्टोर, फॉर्मेसी स्वामियों को सीसीटीवी कैमरा (रिकॉर्डिंग सहित) लगवाना अनिवार्य है.
इस मुख्य उद्देश्य से कैमरे लगाने का लिया गया फैसला
जिले के औषधि नियंत्रक विजया राजे की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि थोक और रिटेल दवा विक्रेताओं को भी CCTV कैमरे लगवाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इनका मुख्य उद्देश्य किशोरों को नशे की लत से दूर रखना है जिससे वह नशीली ड्रग की दवाई ना खरीदे, इसी वजह से कैमरे लगवाने का फैसला लिया गया है. स्कूल के आसपास वाली दुकानों पर विशेष फोकस किया जाएगा. पानीपत मे 1400 दवा की दुकान है जिनमें से 350 ऐसी है जिन पर आज भी कैमरे नहीं लगे हुए है.