Haryana News: हरियाणा पुलिस का बड़ा फैसला, अब 10 साल पुराने वाहन होंगे जब्त
पानीपत, Haryana News:- हरियाणा के पानीपत जिले में यातायात पुलिस की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है. जिले में अब पेट्रोल से चलने वाले 15 साल और डीजल से चलने वाले 10 साल पुराने वाहनों को जब्त किया जाएगा. इसके लिए पुलिस द्वारा योजना तैयार की जा रही है. एसपी ने यातायात पुलिस को इस बारे में कड़े निर्देश दिए है. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें जीटी रोड पर बाबरपुर, सिवाह व समालखा के पास Duty पर रहेंगी.
वाहनों को जब्त कर ले जाया जाएगा पुलिस थाना
इसके साथ शहर के पूर्वी और पश्चिमी जोन में भी यातायात पुलिस पुराने वाहनों को जब्त करेगी. इसके अतिरिक्त पानीपत हरिद्वार, पानीपत- रोहतक व पानीपत- जींद राज्य मार्ग पर भी पुलिस की टीम Duty देंगी. इन वाहनों को जब्त कर पुलिस थाने ले जाया जाएगा. पुलिस जिले के ऐसे वाहनों के आंकडें एकत्रित कर रही है जिनकी मियाद पूरी हो गई है. एसपी अजीत सिंह शेखावत के बाद इस बारे में यातायात डीएसपी सुरेश सैनी ने इसको लेकर पत्र जारी किया है.
Social Media पर वायरल हो रहा पत्र
DSP ने पत्र में बताया है कि इस तरह के पुराने वाहनों के विरुद्ध नियमित रूप से चलाया जाएगा. डीएसपी का यह पत्र सोशल मीडिया पर भी Viral हो रहा है. पुलिस की तरफ से पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़ से दिल्ली आने-जाने वाले ऐसे वाहनों पर भी कार्रवाई होगी. इसके लिए जीटी रोड पर बाबरपुर, सिवाह व समालखा में विशेष नाके लगेंगे. एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि दिल्ली NCR में पेट्रोल से चलने वाले वाहन 15 व डीजल संचालित वाहन 10 साल से ज्यादा अवधि के वाहनों को जब्त करने के आदेश हैं.
सभी को जारी किए गए निर्देश
इस बारे में जिले में नियमित रूप से विशेष अभियान चलाया जाएगा. हर रोड पर पुलिस की टीमें मौजूद होगी. दूसरे राज्य से जिले में प्रवेश करने वालों वाहनों की भी जांच होगी. नियमों से बाहर मिले वाहनों को जब्त किया जाएगा. इस बारे में यातायात पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. हर रोज कार्रवाई की Report भी मंगवाई जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि आम जनता भी उनका सहयोग करेगी.