Haryana Scheme: हरियाणा के किसानों के लिए बड़ा तोहफा, मसालो की खेती करने पर सरकार देगी इतने रूपए
गुरुग्राम :- हरियाणा सरकार प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने और फसलों के विविधीकरण के लिए समय- समय पर नई- नई Haryana Scheme लाती रहती है. हरियाणा सरकार नें बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए गुरुग्राम जिले में मसालो की खेती करने वाले किसानों को अनुदान देने का निर्णय किया है. बागवानी फसलों के तहत मसालो की खेती करने वाले किसानो को सरकार 50% तक अनुदान देगी.
किसानों को मिल रहा 50% अनुदान
गुरुग्राम के DC निशांत कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया था कि सरकार ने किसानो की Income में वृद्धि करने के लिए बागवानी फसलों को बढ़ावा देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि किसानों को Vegitables और Fruits के भाव से जोखिम मुक्त करने के लिए “भावांतर भरपाई योजना” चलाई जा रही है. बागवानी फसलों की कृषि करने वाले किसानों को योजना के तहत प्रोत्साहन स्वरूप 50% अनुदान दिया जाएगा.
अधिकतम 10 एकड़ जमीन का मिल सकता है लाभ
इस योजना के अंतर्गत मेथी और धनिया पर 15,000 रूपये प्रति एकड़, लहसुन की खेती करने पर 30,000 रूपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा. जबकि सुगंधित पौधे जैसे मेथा, सिट्रोनेला, लेमनग्रास की खेती करने पर 40% की दर से 6,400 रुपए प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि एक किसान 10 एकड़ जमीन तक अधिकतम लाभ ले सकता है. सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पहले “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है.
विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर
DC निशांत कुमार यादव ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान hortnet.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए उत्पादन से पहले CM बागवानी बीमा योजना के तहत बीमा करवा सकते है. इसके अलावा यदि किसी भी प्रकार की जानकारी की आवश्यकता हो तो बागवानी विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर Call करके अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.