चंडीगढ़योजना

Haryana News: हरियाणा के बिजली मंत्री का बड़ा तोहफा, अब 2 रूपये प्रति यूनिट मिलेगी बिजली

चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा सरकार न केवल प्रदेश के नागरिकों की भलाई में लगी हुई है बल्कि बेजुबान पशुओं की भी भलाई का कार्य कर रहे हैं. वही पशुओं में अगर गाय की बात करें तो प्राचीन मान्यतानुसार गाय में 84 लाख देवी देवता निवास करते हैं. Cow को हमेशा से पूजनीय माना जाता है. गायों की देखभाल के लिए बनाई गई प्रदेश की गौशालाओं के लिए CM मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में 2 रूपये प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Ranjit Singh Chautala bijli mantri

गौशाला के लिए उठाया महत्वपूर्ण कदम

गौशाला में रह रही बेसहारा गायों के लिए सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम काफी काबिले तारीफ है. प्रदेश की जनता को निर्बोध व सस्ती बिजली उपलब्ध करवाना ही प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य है, वही बेजुबान पशुओं की भी मदद करना सरकार का प्रमुख लक्ष्य है. Sunday को ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने गांव बिस्सर- अकबरपुर में स्थित कामधेनु आरोग्य योजना संस्थान में हाइड्रोपोनिक्स फाडर Plant का उद्घाटन करने पहुंचे.

गौशाला में कर रही चारे का प्रबंध 

उद्घाटन समारोह में ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने गौशालाओं के लिए गौ सेवा आयोग और गौ संरक्षण के लिए विभिन्न Rule बनाए हुए. इतना ही नहीं सरकार गौशालाओ में चारे के प्रबंध के लिए भी आर्थिक मदद कर रही है. इसके अलावा इस दौरान उन्होंने कामधेनू आयुर्वैदिक वैलनेस संस्थान व गौशाला का अवलोकन किया और गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया.

गायों को दिया जाता है अंकुरित चारा 

वही कामधेनु आरोग्य संस्थान के संस्थापक डॉ SP गुप्ता ने बताया कि हाइड्रोपोनिक्स फाडर Plant में गायों के लिए अंकुरित अनाज के रूप में चारा बनाया जाता है. जैसा गाय को चारा मिलता है गाय का दूध भी उतना ही शुद्ध और ताकतवर होता है. अंकुरित चारे से गायों में फाइबर और प्रोटीन की कमी पूरी होती है जिस गाय का दूध अधिक ताकतवर बनता है और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है.

 

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

One Comment

  1. आम जनता के लिए भी कुछ करे सरकार बिजली बहुत महंगी है लोगो के राशन कार्ड काट दिए गए सरकार कहती है जिसकी इनकम 180000से ज्यादा है वो अमीर है मेरा सरकार से ये अनुरोध है कि इस इनकम पर घर परिवार में खर्चे भी तो बहुत है ये आने वाले इलेक्शन में लोगो का में मुद्दा होगा लोग बहुत नाराज़ है सरकार से कृपया इस और भी ध्यान दे में बीजेपी का समर्थक हु लेकिन जो सच्चाई है वो मैंने बता दिया है अगर हरियाणा में बीजेपी को अपना अस्तित्व बनाए रखना है तो फैमिली आई डी और राशन कार्ड की ओर जरूर ध्यान दे हरे राशन कार्ड पर भी काम से काम गेहूं तो जरूर मिलना चाहिए आगे सरकार की मर्जी। आप का सुभचिंतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button