Haryana News: हरियाणा सरकार की बड़ी सौगात, इस जिले की 59 अवैध कालोनियां की जाएंगी वैध
गुरुग्राम :- प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां पर नागरिक अवैध कालोनियां बनाकर रह रहे हैं. हरियाणा सरकार ने प्रारंभ में ऐसी कॉलोनियों पर सख्ती बरतते हुए कई इन कॉलोनियों को हटाने के आदेश दिए थे. लेकिन अब सरकार इन सभी अवैध कॉलोनी को Valid (वैध) करने की तैयारी में है. हरियाणा सरकार सभी अवैध कॉलोनियों को Valid करने के लिए नगर निगम के द्वारा सर्वे करवाया गया है. जिसका एक प्रस्ताव तैयार करके शहरी स्थानीय निकाय विभाग को सौपा जाएगा.
3 कॉलोनियों को पहले किया जा चुका वैध घोषित
जानकारी के लिए बता दे कि मानेसर निगम की 3 कॉलोनियों को पहले ही वैध घोषित किया जा चुका है. जबकि 33 कालोनियां ऐसी है जिन्हें अब प्रशासन के पास भेजा जा रहा है. वहीं अगर सबसे अधिक अवैध कॉलोनी वाले जिले की बात करें तो गुरुग्राम नगर निगम में कुल 103 अवैध कालोनियां हैं जिन्हें Valid किया जाना है. इनमें से करीब 63 कॉलोनियों की सर्वे Report नगर निगम द्वारा मुख्यालय में भेज दी गई है. इसके अलावा 26 अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा.
इन कॉलोनियों को वैध करने के लिए भेजा जाएगा प्रस्ताव
नगर निगम द्वारा करवाए गए सर्वे के अंतर्गत गंगा विहार, श्याम कुंज, मयूर कुंज भवानी कॉलोनी, न्यू पालम, सियाराम कॉलोनी, सूरत नगर फेज 1, न्यू पालम विहार, One एंड Two, वाटिका कुंज, RR Colony, मारुति मुख्यालय आदि को वैध करवाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा. मानेसर मे स्थित 37 कॉलोनियों मे से सरकार नें तीन कॉलोनियों को वैध घोषित कर दिया है जबकि अन्य एक को रद्द कर दिया.
अवैध कॉलोनियों में दी जाएगी ये सुविधाएं
19 July 2022 को सरकार ने कॉलोनियों पर नियंत्रण रखने के लिए कुछ मानक बनाए गए है जिन्हे 6 April,2022 को संशोधित किया गया था. इतना ही नहीं हरियाणा सरकार अवैध कॉलोनियों में रहने वाले नागरिकों को सीवर, पेयजल, सड़क की सुविधा भी मुहैया करवाएगी. इसके अलावा नगर निगम की तरफ से इन कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट लगाने और पार्को के निर्माण का कार्य किया जाएगा.