Haryana News: एक लाख गरीब परिवारों को बड़ा तोहफा, अब सरकार लाइसेंस प्राप्त कॉलोनियों में देगी फ्लैट और प्लॉट
चंडीगढ़ :- दिन प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. वहीं कुछ परिवार ऐसे भी हैं जो महंगाई के चलते अपने स्वयं का मकान नहीं बना सकते और उन्हें किराए के मकान में रहने के लिए भटकना पड़ता है. ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को हरियाणा सरकार ने फ्लैट और Plot देने की घोषणा की है. प्लॉट और फ्लैट देने का कार्य Housing For All विभाग द्वारा किया जाएगा.
इतनी वार्षिक इनकम वालों को मिलेगा लाभ
हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई CM आवास योजना के अंतर्गत हजारों लाखों लोगों को फ्लैट और प्लॉट दिए जाएंगे. CM शहरी आवास योजना के तहत हरियाणा सरकार गरीब परिवारों को 1 लाख मकान और प्लॉट देगी. इस योजना का लाभ केवल 1,80,000 रुपए से कम वार्षिक आय वालों को ही मिलेगा. इच्छुक पात्रों को सस्ते Plot और Flat देने का कार्य हरियाणा सरकार ने आवास विभाग को सौप है.
सस्ती दरों पर प्लाट और फ्लैट उपलब्ध कराएगी हरियाणा सरकार
नगर एवं आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुण कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 February 2021 की एक नीति के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को लाइसेंस प्राप्त कॉलोनियों में मकान उपलब्ध करने के लिए कॉलोनाइजर आवास Board को प्लांट दे रहे थी. लेकिन अब हाउसिंग बोर्ड इन पर प्लाट और फ्लैट बनाकर नगर एवं आयोजना विभाग से सर्टिफिकेट लेने के बाद ही सस्ती दरों पर फ्लैट और प्लॉट उपलब्ध करवाएगा.
इन इन जिलों में दिए जाएंगे फ्लैट
CM शहरी आवास योजना का लाभ लेने के लिए योग्य उम्मीदवार योजना के आधिकारिक Portal पर जाकर Online आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और पंचकूला में Flat बनाकर दिए जाएंगे. जबकि अन्य पात्रों को प्लांट में फ्लैट दोनों का विकल्प उपलब्ध होंगे. योग्य उम्मीदवार अपनी इच्छा अनुसार फ्लैट या प्लाट का चुनाव कर सकते हैं.