Haryana News

Haryana News: हरियाणा के इस जिले को बड़ी सौगात, नए बिजली घर बनाने से इन 40 गांवों को होगा फायदा

चंडीगढ़, Haryana News :-  हरियाणा में इस के वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, जल्द ही यहाँ 33 KV का नया सब स्टेशन लगने वाला है, जिससे इसके आस पास के 40 गांवों को बड़ा फायदा मिलने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम इन दो गांवों में नए सब स्टेशन (Sub Station) बनाने जा रहा है, जिससे गर्मियों में आस पास के सभी गांवों में बिजली की कोई समस्या ना आयें। जानकारी के मुताबिक, इसके लिए निगम गांव इंदाछोई व ठरवां में सब स्टेशन लगने के बाद 20 गांवों को फायदा होगा। इससे दो सब स्टेशनों पर लोड होने से लगभग 40 गांवों को इससे फायदा मिलेगा। इन सभी गांवों में बिजली की ट्रीपिंग व ब्रेक डाउन जैसी समस्या नहीं रहेगी और लोगों को बिजली समस्या से छुटकारा मिलेगा। 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bijli board

 

 

 परेशान हैं ग्रामीण

मिली जानकारी के अनुसार, पिछले काफी समय से टोहाना के गांव इंदाछोई व ठरवां में लोग बिजली आपूर्ति को लेकर परेशान थे। यहां गांव चंदड़ व पिरथला के 33 KV सब स्टेशनों से बिजली सप्लाई होती है। चंदड़ व पिरथला से कुल 20 गांवों को बिजली सप्लाई होती है, यही कारण है कि गर्मियों में यहां अंतिम छोर तक कम वोल्टेज पहुंचना, ब्रेक डाउन व ट्रीपिंग के कारण लोग परेशान थे। जानकारी के अनुसार, अब बिजली निगम ने गांव इंदाछोई और ठरवां में नए 33 KV सब स्टेशन के लिए दोनों गांवों में डेढ़-डेढ़ एकड़ जगह चिन्हित कर ली गई है।

11 नए 33 KV सब स्टेशन

बता दें कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम जिले में 11 नए 33 KV सब स्टेशनों का निर्माण कर रहा है, जिसका काम इसी वर्ष पूरा हो जाएगा। सब स्टेशनों के निर्माण पर 38 करोड़ 66 लाख की लागत आएगी। इससे 70 गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा। यह काम मैसर्ज अग्रवाल ट्रेडर्स द्वारा किया जा रहा है।

 7 बिजली घरों की बढ़ेगी क्षमता

मिली जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद के सात 33 KV सब स्टेशनों में ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इनमें हांसपुर में अब 11 MVA का ट्रांसफार्मर काम कर रहा है। यहां अब 12.5 MVA का ओर ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इससे इसकी क्षमता बढ़कर 22.5 MVA हो जाएगी।  दरियापुर में 20 MVA का ट्रांसफार्मर है, 8 MVA का ओर लगाकर यहां कुल क्षमता 28 MVA हो जाएगी। रतिया में 20 MVA की जगह 30, तेलीवाड़ा में 14.3 से बढ़कर 20.5, करण्डी में 26 से 30.5 MVA क्षमता बढ़ाई जाएगी। रोझांवाली की क्षमता 10 MVA से बढ़ाकर 22.5 MVA व बोसवाल में 20 MVA से बढ़ाकर 30 MVA क्षमता की जा रही है।

31 मार्च तक 10 सब स्टेशन

जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद डिवीजन के कंस्ट्रक्शन एसडीओ (SDO) वरुण मेहता ने  बताया कि बिजली की समस्या दूर करने के लिए जिले में 11 नए 33 KV सब स्टेशनों का निर्माण कार्य चल रहा है। इनमें उकलाना सब स्टेशन का काम पूरा हो चुका है जबकि अन्य 10 सब स्टेशनों का काम 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद सम्बंधित गांवों में घरेलू व कृषि सम्बंधी बिजली आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button