Haryana News: हरियाणा में स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब एडमिशन के लिए नहीं देना होगा टेस्ट
चंडीगढ़, Haryana News :- अब कोई भी विद्यार्थी हरियाणा के निजी या फिर गवर्नमेंट स्कूल में एडमिशन लेता है, तो उन्हें टेस्ट देने की कोई भी आवश्यकता नहीं है. बता दे कि सरकारी स्कूल से आठवीं पास करने वाली सभी विद्यार्थियों को नेबरहुड विद्यालय को स्क्रीनिंग किए बगैर ही एडमिशन देना होगा. अगर किसी भी नेबरहुड स्कूल की तरफ से नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए बच्चों का टेस्ट लिया जाता है, तो पहली बार ऐसा करने पर उसके खिलाफ ₹25000 का जुर्माना और दोबारा ऐसा करने पर ₹50000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
अब निजी या सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए नहीं देना होगा टेस्ट
नेबरहुड विद्यालय की श्रेणी में भी स्कूल आते हैं, जो बच्चे के घर से पैदल दूरी के अंदर ही स्थित है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से इसी संबंध में निर्देश जारी किए गए. जिसमें सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों व मौलिक शिक्षा अधिकारियों आदेश जारी किए गए. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार के पास पिछले कुछ समय से शिकायतें पहुंच रही है कि एडमिशन से पहले बच्चों का टेस्ट लिया जा रहा है, जो शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 13 का खुला उल्लंघन है. कोई भी स्कूल यदि किसी बच्चे को प्रवेश देते समय ना तो कोई कंपटीशन शुल्क लेगा ना ही बच्चे और उसके माता-पिता का टेस्ट लेगा, ऐसा करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.