Haryana News: किसान आंदोलन के बीच हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब इन तीन फसलों की MSP रेट पर होगी खरीद
चंडीगढ़ :- जैसा कि आपको पता है कि इन दिनों हरियाणा में किसानों की तरफ से आंदोलन किया जा रहा है. इसी बीच हरियाणा में हर साल की तरह इस साल भी सरसों /चना/ सूरजमुखी और समर मूंग की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही की जाएगी. जानकारी देते हुए बताया गया कि मार्च से 5 जिलों में उचित मूल्य की दुकानों पर गरीबों को सूरजमुखी का तेल मिलना भी शुरू हो जाएगा.
किसानों के लिए जरूरी खबर
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सोमवार को रवि फसलों की खरीद की तैयारी को लेकर भी एक जरूरी बैठक भी की. इस बैठक के दौरान मार्च के लास्ट वीक में रबि की फसलों की खरीद शुरू की जाएगी, इस बारे में जानकारी दी गई. वहीं 5650 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद की जाएगी, इसी प्रकार 5440 रुपये के हिसाब से चने की खरीद की जाएगी.
इन बातों का रखें अवश्य ध्यान
जानकारी देते हुए बताया गया की 15 May से 8558 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर मुंग की खरीद शुरू होगी, इसी प्रकार 15 जून से 6760 रुपए प्रति क्विंटल सूरजमुखी की खरीद पूरी हो जाएगी. हरियाणा राज्य वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तथा हैफेड की तरफ से मंडियो में सरसों /समर मूंग/ चना तथा सूरजमुखी की खरीद का कार्य किया जाएगा. इस खबर को सुनकर किसान भी काफी खुश दिखाई देने वाले हैं.