Haryana News: हरियाणा Family ID को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, अब इस प्रकार कर सकेंगे बदलाव
भिवानी :- हरियाणा में वर्तमान में परिवार पहचान पत्र (Family ID) सबसे अहम दस्तावेज है. अब इसमें एक नया विकल्प दिया गया है. इस नए विकल्प के तहत परिवार पहचान पत्र में परिवार का मुखिया बदला जा सकेगा. परिवार पहचान पत्र (PPP) में आपस में गलत दर्शाए गए रिश्ते की गलती भी अब तुरंत ठीक हो पायेगी. इसके लिए पात्रों को कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर ऑनलाइन Request डालनी होगी और आवश्यक दस्तावेज भी Upload करने होंगे.
पहली बार PPP में बदल सकते हैं परिवार का मुखिया
भिवानी के मानव सूचना एवं संसाधन विभाग के जिला समन्वयक खुशवंत सिंह ने जानकारी दी कि पहली बार परिवार पहचान पत्र में परिवार का मुखिया बदलने और गलत रिश्तों को ठीक करने का Option खोला गया है. अब तक परिवार पहचान पत्र में परिवार में उम्र और रिश्ते में सबसे बड़े व्यक्ति को ही मुखिया दर्शाया जाता रहा है.
किसी महिला को भी बनाया जा सकता है मुखिया
पर अब दादा या फिर पिता का नाम परिवार में शामिल होते हुए भी बेटा या पोता भी मुखिया बन पायेगा. इसके अलावा किसी महिला को भी मुखिया बनाया जा सकेगा. भिवानी जिले में 3,24,579 परिवारों के 12,49,175 सदस्यों की जानकारी हरियाणा परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर Update हो चुकी है.
1 साल के बाद ही ITR भरने वाले परिवार कर सकते हैं Income में संशोधन
BPL सूची से कई परिवारों के नाम तो केवल इसलिए हट गए, क्योंकि बैंक से कर्ज लेने की चाह में आयकर विभाग से ITR भरते रहे हैं. पहले आईटीआर भरने वाले परिवार तीन साल तक अपनी आय संशोधित नहीं करा सकते थे, लेकिन अब एक साल बाद ही आईटीआर भरने वाले परिवार भी अपने परिवार की आमदनी में संशोधन करवा सकते हैं.