Haryana News: हरियाणा मे गरीब परिवारों को बड़ा झटका, अब इतने रुपये बिजली बिल आते ही कट जाएगा BPL कार्ड
चंडीगढ़:- हरियाणा में BPL राशन कार्ड धारकों के खिलाफ अब सख्त एक्शन लिया जाएगा। सरकार की तरफ से उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो इस योजना के लिए पात्र नहीं, लेकिन जालसाजी करके वह इसका फायदा उठा रहे हैं। विभाग को लगातार शिकायतें मिल रहीं थी कि जिन लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर है, वो लोग BPL कार्ड के जरिये राशन और अन्य सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। जिसके बाद सरकार ने ऐसे लोगों का राशन कार्ड काटने का फैसला लिया है।
BPL राशन कार्ड क्या है?
BPL (Below Poverty Line Ration Card) राशन कार्ड के माध्यम से गरीब लोगों को सरकार की योजनाओं के तहत राशन और अन्य सुविधाएं दी जाती हैं। इस कार्ड का उद्देश्य समाज के गरीब लोगों को कम कीमत में अनाज और अन्य वस्तुएं उपलब्ध कराना है। हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि अब उन लोगों के राशन कार्ड कटेंगे जो इस योजना के पात्र नहीं हैं। इसके अलावा ऐसे लोग जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक है, लेकिन वह इस योजना का लाभ ले रहे हैं, उनका भी राशन कार्ड काट दिया जाएगा।
इन लोगों के भी कैंसिल होंगे राशन कार्ड
जिनका बिजली का बिल सालाना 20,000 रुपये या उससे ज्यादा है, उनके भी राशन कार्ड को कैंसिल कर दिया जाएगा। इसके अलावा जिनके पास चार पहिया वाहन है, तो उसे भी इस योजना से बाहर कर दिया जाएगा। सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि BPL राशन कार्ड योजना का उद्देश्य केवल गरीब और वंचित वर्ग को सस्ता राशन उपलब्ध कराना है, न कि संपन्न व्यक्तियों को। इस तरह की कार्रवाई से योजना का लाभ योग्य लोगों को मिल सकेगा।