Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, अब ये काम करने पर तुरंत कटेगा पानी कनेक्शन
चंडीगढ़ :- हरियाणा में घरों और फैक्ट्रियों से निकलने वाले कचरे को सीवर में बहाने की समस्या को देखते हुए अब प्रशासन सख्त कदम उठाने की तैयारी में है. ऐसे लोगों के कारण मैनहोल और सीवर लाइनों में बार- बार जाम होता है और शहर में जल निकासी की समस्या बढ़ती है. इसे देखते हुए जन स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती दिखाते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के सीवर कनेक्शन काटने का फैंसला लिया है.
उलंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
शहर के वार्ड दो की सैनी कॉलोनी और अन्य क्षेत्रों में सीवरेज मैनहोल में गोबर और ठोस कचरा मिलने की शिकायतें मिलने के बाद अब जन स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. विभाग ने कहा है कि सीवरेज प्रणाली का उद्देश्य लोगों को स्वच्छ जल निकासी की सुविधा देना है. जो लोग इस प्रणाली को बाधित करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस विषय में एसडीओ इंद्राज पंवार की तकनीकी टीम ने ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें नोटिस जारी किया है.
बाधित हो रही सीवरेज प्रणाली
सीवरेज प्रणाली के ठप होने से शहर में कई बार गंदा पानी घरों तक पहुंच जाता है, इससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हाल ही में कैथल वार्ड दो के निवासियों ने पानी निकासी और टूटी गली की समस्या को लेकर प्रदर्शन भी किया था. उस समय के पार्षद विक्रम राणा ने नगर पालिका व जन स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी. इस पर विभाग द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए वार्ड दो में ठप सीवरेज को बहाल किया. इस दौरान यह देखा गया कि सीवरेज सिस्टम ठोस कचरे और गोबर की वजह से बाधित हुआ है.
प्रशासन ने दी चेतावनी
एसडीओ इंद्राज पंवार द्वारा ऐसे लोगों को सख्त चेतावनी देकर उन्हें नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट किया गया कि अगर वे दोबारा ऐसा करते पाए गए, तो उनके सीवर कनेक्शन काट दिए जाएंगे. इसके साथ ही, लोगों से सीवरेज प्रणाली का सही उपयोग करने और शहर की सफाई व्यवस्था में सहयोग करने की भी अपील की गई है.