Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, अब कस्बो में भी बनाई जायेंगी शूटिंग रेंज
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा के युवा आज प्रत्येक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और कड़ी मेहनत और लगन के जरिए प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. वहीं अगर खेलों की बात करें तो आज कोई भी ऐसा Game ऐसा नहीं है जहां पर हरियाणा की युवा बाजी ना मार रहे हो. हरियाणा सरकार भी युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. आज प्रत्येक क्षेत्र में खेलों से जुड़े युवाओं को आरक्षण दिया जाता है.
खेलों में प्रदेश के युवा कर रहे हैं नाम रोशन
रविवार को CM मनोहर लाल खट्टर रोहतक में राहगीरी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. जहां पर उन्होंने Media से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए कस्बो और शहरों में शूटिंग रेंज की स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य के खिलाड़ी कड़ी लगन और मेहनत के जरिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं.
देश के सिर्फ पांच देशों में शामिल हरियाणा
इसके अलावा CM ने कहा कि राज्य के निशानेबाज प्रत्येक खेलों में कोई ना कोई Medal जीतकर कर ला रहे हैं. PM नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में भारत की वैश्विक छवि में उल्लेखनीय सुधार हो रहा है. जिस वजह से आज देश दुनिया के शीर्ष 5 देशों में शामिल हो गया है. वही चीन में हुए एशियाई खेलों में भी भारतीय निशानेबाजों ने बाजी मारी है और Medal हासिल किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जीवन के तनावो को राहत और प्रतिभागियों को पुनर्जीवित और ऊर्जावान बनाने के स्रोत के रूप में काम करते हैं.
CM नें की प्रशंसा
इसके अलावा CM ने इस कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति अभियानों के बारे में भी जिक्र किया. कोविड-19 से पहले चलाया गया यह राहगीरी कार्यक्रम अब रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. राहगीरी कार्यक्रम की एक वीडियो पर CM नेटवर्क नें ट्वीट करते हुए लिखा कि आज हमारे रोहतक के होनहार युवाओं ने लठ गाड़ दिया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिस सड़क पर यह राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया गया था उस मार्ग पर मैं प्रतिदिन 32 किलोमीटर साइकिल से आता जाता था.