Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, अब सरकारी स्कूलों में होगी डबल शिफ्ट में पढ़ाई
चंडीगढ़, Haryana News :- अब धीरे-धीरे करके हरियाणा सरकार की तरफ से शुरू किए गए राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों को लेकर भी विद्यार्थियों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. लगातार इन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में अब राज्य सरकार की तरफ से इन स्कूलों को भी डबल शिफ्ट में चलाने का फैसला लिया गया है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहले चरण में लगभग 123 स्कूलों में सुबह और शाम की शिफ्ट शुरू की गई थी, परंतु यह प्रयोग कामयाब होने के बाद अब नए शैक्षिक सत्र यानी कि अप्रैल से बाकी स्कूलों में भी दोनों Shift में ही पढ़ाई करवाई जाएगी.
राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों को लेकर बढ़ रही है विद्यार्थियों की दिलचस्पी
इसी संदर्भ में शिक्षा निदेशालय की तरफ से सरकार के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. साथ ही उन्हें शैक्षिक सत्र से डबल शिफ्ट में पढ़ाई करवाने का भी प्रबंध करने के लिए कहा गया है. सरकार की तरफ से इन स्कूलों की संख्या बढ़कर 500 से भी ज्यादा की जा चुकी है. आने वाले सत्र में और भी स्कूलों को सीबीएसई से कनेक्ट किया जाएगा. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की तरफ से डबल शिफ्ट में पढ़ाई को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की गई थी.
जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए यह जरूरी निर्देश
इस दौरान शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों की तर्ज पर जरूरत पड़ने पर आरोही मॉडल स्कूलों और राजकीय प्राथमिक मॉडल संस्कृत स्कूलों में भी इसी प्रकार की व्यवस्था करने के आदेश जारी किए थे. इससे पहले भी विभाग की तरफ से स्कूलों के स्टाफ को ड्रॉप आउट रेट जीरो करने के भी कदम उठाने के लिए कहा गया था.