Haryana News: हरियाणा में CET के सामाजिक आर्थिक मानदंड अंकों को लेकर बड़ी अपडेट, इस दिन हो सकता है फाइनल फैसला
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा में सामाजिक आर्थिक मानदंड के पांच अंको को लेकर कई सरकारी भर्तियां अटकी हुई है. इन पांच नंबरों की वजह से ग्रुप डी, ग्रुप सी, टीजीटी भर्ती पूरी नहीं हो पा रही है. इन पांच अंको का मामला कोर्ट में है. इस पर भी कोई Final फैसला नहीं हो पा रहा है. जैसा कि आप सब जानते हैं हरियाणा में सामाजिक आर्थिक मानदंड के आधार पर सरकारी भर्तियों में पात्र उम्मीदवारों को पांच अंक दिए जाते हैं.
बिना किसी वेरिफिकेशन के दिए गए अंक
विभिन्न पदों के लिए ग्रुप सी और डी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) लिया गया था. यह परीक्षा 95 अंकों की थी और पांच अंक सामाजिक आर्थिक मानदंड के लिए दिए जाने थे. परीक्षा में आए अंक तथा सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक मिलाकर ग्रुप सी के लिए मेंस परीक्षा आयोजित की गई. ऐसे में कुछ उम्मीदवारों ने कोर्ट में केस कर दिया तथा उनका कहना है कि यह अंक बिना किसी वेरिफिकेशन के दिए गए हैं. सिर्फ परिवार पहचान पत्र (PPP) के डाटा के आधार पर उम्मीदवारों को पांच अंक दिए गए हैं जो गलत है.
कोर्ट ने रख लिया था फैसला रिजर्व
ऐसे में कई बार इस मामले पर सुनवाई हो चुकी है. पिछले दिनों खबरें आ रही थी कि Court की तरफ से इस मामले में फैसला ले लिया गया है मगर इस फैसले को सार्वजनिक नहीं किया गया था. कहा जा रहा था कि कोर्ट ने इस फैसले को रिजर्व रख लिया है तथा किसी भी समय इसे सार्वजनिक किया जाएगा. ऐसे में कहा जा रहा था 9 अप्रैल को कोर्ट द्वारा यह फैसला सुनाया जाएगा. पर 9 April को एक और नई खबर देखने को मिली.
एक बार फिर से होगी बहस
9 अप्रैल को जानकारी सामने आई कि जज साहब ने दोबारा इस केस को ओपन करने का फैसला लिया है. ऐसे में अब इस केस के लिए अगली तारीख दे दी गई है. अब इस बारे में 23 अप्रैल को सुनवाई होगी. 23 अप्रैल को इस मामले में फिर से बहस होगी तथा कोई फाइनल फैसला हो पाएगा.