Haryana News: केंद्र सरकार का नया आदेश अब मरीजों को लिखी महंगी दवा, तो डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
अंबाला :- केंद्र सरकार की तरफ से सरकारी चिकित्सकों के लिए चेतावनी जारी की गई है, अगर मरीजों के लिए जेनेरिक दवा नहीं लिखी गई तो चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. अर्थात् केंद्र सरकार की तरफ से सरकारी चिकित्सकों को सलाह दी गई है कि वह जितना Possible हो सके मरीजों के लिए जेनेरिक दवा ही लिखें. इसको लेकर Haryana में भी काफी सतर्कता बरती जा रही है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी बयान दिया. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि प्रदेश में जेनेरिक दवा ही इस्तेमाल होती है और वह ब्रांडेड दवा खरीदने की अनुमति देते ही नहीं है.
केंद्र सरकार ने दी सरकारी चिकित्सकों को चेतावनी
अंबाला के सिविल सर्जन डॉ कुलदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह की गाइडलाइन केंद्र से पहले भी आई थी और अब भी आई है. उन्होंने कहा ब्रांडेड दवा लिखने वाले सरकारी डॉक्टरों पर कार्रवाई की जा सकती है. Center Government ने अपने सरकारी अस्पतालों व केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजनाओं के तहत आने वाले आरोग्य केंद्रों के चिकित्सकों को चेतावनी जारी की है कि वह मरीजों के लिए जेनेरिक दवा को लिखने के नियम का पालन करें, यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सकती है.
सरकारी डॉक्टरों को करना होगा इन नियमों का पालन
सिविल सर्जन ने कहा कि जितना हो सके डॉक्टर जेनेरिक दवा ही लिखे और वह भी कैपिटल लेटर में, ताकि उनका नाम साफ-साफ समझ आ सके. जेनेरिक दवा बाजार में काफी सस्ती है जिससे मरीजों को काफी फायदा भी होता है. जिन भी Government डॉक्टरों ने इसका उल्लंघन किया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है. हर जिले में जेनेरिक औषधि केंद्र बनाए जा रहे हैं, इसके लिए एप्लीकेशन भी मांगी गई है.