Haryana News: बच्चे नहीं करते देखभाल तो यहां करे शिकायत, हरियाणा सरकार लेगी तुरंत एक्शन
महेंद्रगढ़, Haryana News :- आज की युवा पीढ़ी कहीं ना कहीं अपने से बड़ों का आदर करना भूलते जा रहे हैं. झूठी आन बान शान के लिए जीना युवा पीढ़ी का शौक बन चुका है. हरियाणा सरकार के द्वारा बुजुर्गों को कुछ अधिकार दिए गए हैं, यदि उनकी औलाद उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती है तो बुजुर्ग अपने इन अधिकारों का प्रयोग करते हुए अपनी औलाद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
माता पिता के साथ अभद्र व्यवहार करना गैर कानूनी कार्य
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने शहर की एक वृद्धा की शिकायत पर बोलते हुए कहा कि यदि किसी बुजुर्ग व्यक्ति की औलाद उसकी सेवा नहीं करती है तो बुजुर्ग SDM के पास शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके बाद SDM फोर्ट बच्चों को तलब करेगा. DC ने संबंधित शिकायत पर SDM हर्षित कुमार को तुरंत आरोपियों को तलब करने के निर्देश दिए. DC ने बताया कि यदि कोई औलाद अपने माता पिता के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं तो उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की जा सकती है.
60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग आते हैं कानून के दायरे में
DC ने जानकारी देते हुए बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्ग इस कानून के दायरे में आते हैं. यदि किसी बुजुर्ग का कोई बच्चा नहीं है तो वो भी मेटीनेंस के लिए दावा कर सकते हैं. इसके अलावा यदि बुजुर्ग की संपत्ति को कोई रिश्तेदार प्रयोग कर रहा है, और वह रिश्तेदार बुजुर्ग की सेवा नहीं कर रहा है तो रिश्तेदार पर भी बुजुर्ग की देखभाल के लिए दावा प्रस्तुत किया जा सकता है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
SDM के पास देनी होगी शिकायत
महेंद्रगढ़ निवासी एक वृद्ध महिला ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि उसका पुत्र और पुत्रवधू तथा पति उसके साथ गाली गलौज करते हैं, साथ ही वे वृद्धा के साथ मारपीट भी करते हैं. तब DC ने अधिकारियों को सख्ती से आदेश देते हुए मामले की तह तक पहुंचने के आदेश दिए. DC ने बताया कि ऐसी शिकायतों के लिए राज्य में स्पेशल ट्रिब्यूनल का गठन किया गया है जिसकी अध्यक्षता SDM रैंक का अधिकारी करता है. शिकायत दर्ज करवाने के लिए बुजुर्ग व्यक्ति को SDM ऑफिस जाकर शिकायत दर्ज करनी होगी, इसके बाद सुनवाई के दौरान बच्चों को कोर्ट भी बुलाया जाएगा, और दोनों पक्षों की बातें सुनी जाएगी.