Haryana News: सीएम मनोहर लाल ने इस कारण से दिया इस्तीफा, अब मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी
चंडीगढ़, Haryana News :- लोकसभा के चुनाव से पहले भाजपा ने हरियाणा में हैरान कर देने वाला कदम उठाया है. मंगलवार को मनोहर लाल तथा उनके मंत्रियों ने अपने इस्तीफा दे दिए. आपको याद दिला दे कि जब मनोहर लाल को मुख्यमंत्री बनाया गया था, उस दौरान भी इस खबर ने सभी को चौंका दिया था. इसी प्रकार आज मनोहर लाल का इस्तीफा देना भी लोगों को हैरानी में डाल रहा है.
सीएम बदलने के चार प्रमुख कारण
- बताया जा रहा है कि 9.5 साल की सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर थी. इसे काटने के लिए भाजपा द्वारा यह कदम उठाया गया है.
- दूसरा कारण बताया जा रहा है कि राज्य में अवसर शाही हावी हो रही थी. मंत्री नाराज थे, परंतु मनोहर लाल लगाम कसने में नाकाम थे.
- तीसरा कारण बताया जा रहा है कि राज्य में पिछड़े वर्ग आगे लाने के लिए सीएम मनोहर लाल की जगह नायब सिंह सैनी को सीएम पद सौंपा गया है.
- एमपी तथा राजस्थान की तरह ही बीजेपी हरियाणा में भी नया नेतृत्व देना चाहती थी, इसलिए सीएम को बदला गया है.
एक दिन पहले पीएम ने की थी तारीफ
मनोहर लाल के इस्तीफा देने से एक दिन पहले ही पीएम मोदी ने मनोहर लाल की बहुत तारीफे की थी. 11 मार्च को गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करते समय पीएम ने पुरानी यादें साझा करते हुए बताया था कि उनकी मनोहर लाल के साथ उनकी पुरानी दोस्ती है. मनोहर लाल के पास एक मोटरसाइकिल होती थी, जिसे मनोहर चलाते थे तथा मोदी जी उनके पीछे बैठा करते थे. कई बार अमित शाह को भी मनोहर लाल की तारीफ करते देखा गया है.
केंद्र में जा सकते हैं मनोहर लाल
जिस प्रकार मोदी जी तथा अमित शाह मनोहर लाल की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, उससे लगता है कि अब वह केंद्र सरकार में नजर आएंगे. इस बात को लेकर बहुत चर्चाएं चल रही है. एक तरफ सुनने को मिल रहा है कि मनोहर लाल करनाल से सांसद का चुनाव लड़कर केंद्र के मंत्रिमंडल में जा सकते हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. संघ के साथ जुड़े होने के कारण उनका नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर भी दिया जा सकता है. हालांकि, अभी इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.